0

भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए हुई रायशुमारी: 11 नाम जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में; नेपानगर मंडल अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया निरस्त – Burhanpur (MP) News

भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी हुई। जिला प्रभारी और खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी की। इस प्रक्रिया के लिए शाम 4 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन

.

जिलाध्यक्ष पद के 11 दावेदारों के नाम चर्चा में

जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 11 दावेदारों के नाम सामने आए हैं। इनमें से सांसद समर्थकों में संजय जाधव, मनोज टंडन, आदित्य प्रजापति, गजराज राठौड़, सुनील वाघे और राहुल जाधव के नाम चर्चा में हैं। वहीं, बुरहानपुर और नेपानगर विधायक समर्थकों में वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, वीरेंद्र तिवारी, संभाजी सगरे, मुकेश शाह और चिंतामन महाजन के नाम शामिल हैं।

नेपानगर मंडल चुनाव प्रक्रिया निरस्त की गई

इस बीच नेपानगर मंडल अध्यक्ष नितेश वर्मा को लेकर बड़ा बदलाव हुआ। पहले उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन गुरुवार को जारी सूची में नेपानगर की चुनाव प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। अब वहां नए मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति होगी। इस मामले में जिला प्रभारी ने बताया कि यह मामला अपील समिति में विचाराधीन है।

दर्यापुर मंडल प्रक्रिया में त्रुटि, बाद में सुधार

भाजपा की सूची में पहले अटल बिहारी वाजपेयी मंडल दर्यापुर की चुनाव निरस्त करने की जानकारी सामने आई थी। बाद में पार्टी ने गलती सुधारते हुए इसे ठीक कर दिया और नेपानगर मंडल अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया निरस्त होने की सूचना दी। रायशुमारी के दौरान कार्यालय में हलचल और गहमागहमी का माहौल बना रहा।

रायशुमारी के दौरान कार्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा।

इनसे ली गई रायशुमारी

सांसद, विधायक, संभाग प्रभारी, वर्तमान जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल जिला प्रतिनिधि, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व निगम, मंडल अध्यक्ष से रायशुमारी ली गई। अब रायशुमारी के बाद यह फाइनल नाम प्रदेश भाजपा कार्यालय भेजा जाएगा जहां से जिलाध्यक्ष पद की घोषणा होगी।

पुलिस को भेजा वापस

रायशुमारी के दौरान भाजपा कार्यालय के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात थे। जब जिला प्रभारी आशीष शर्मा ने देखा तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्हें यहां किसने भेजा। पुलिसकर्मियों ने जवाब दिया कि टीआई साहब ने उन्हें भेजा है। इस पर जिला प्रभारी ने कहा कि यह पार्टी का कार्य है, आपकी यहां आवश्यकता नहीं है। इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से रवाना हो गए।

जिला प्रभारी और वर्तमान जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी

जिला प्रभारी आशीष शर्मा ने कहा कि संगठन पर्व के तीसरे चरण में जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई। नेपानगर की चुनाव प्रक्रिया स्थगित की गई है और मामला अपील समिति के पास भेजा गया है। दर्यापुर के मामले में टाइपिंग की गलती हुई थी, जिसे ठीक कर दिया गया है।

वहीं, वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा कि यह संगठन पर्व है और इसे हम त्योहार के रूप में मना रहे हैं। नेपानगर की प्रक्रिया निरस्त करना पार्टी का निर्णय है और मैं एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के निर्देशों का पालन करता हूं।

#भजप #जलधयकष #पद #क #लए #हई #रयशमर #नम #जलधयकष #पद #क #दड़ #मनपनगर #मडल #अधयकष #क #चनव #परकरय #नरसत #Burhanpur #News
#भजप #जलधयकष #पद #क #लए #हई #रयशमर #नम #जलधयकष #पद #क #दड़ #मनपनगर #मडल #अधयकष #क #चनव #परकरय #नरसत #Burhanpur #News

Source link