0

भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए हुई रायशुमारी: निर्वाचन पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी को पसंदीदा तीन-तीन नाम दिए – Dhar News

धार भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई। जिसमें संगठन चुनाव पर्यवेक्षक मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता और जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा पहुंचे। इस दौरान एक कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें संभाग प्रभारी राघवें

.

जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी में सभी ने अपने पसंदीदा तीन-तीन नाम एक पर्ची में लिखकर जिला निर्वाचन अधिकारी को बंद कमरे में दिए। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने जिला भाजपा अध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी।

राय शुमारी में यह नेता हुए शामिल

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि रायशुमारी के लिए विभिन्न अपेक्षित श्रेणियां बनाई है। जिसमें वर्तमान सांसद और पूर्व सांसद, वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 भाजपा प्रत्याशी, पूर्व निगम मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिले में नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि समेत कुल 85 भाजपा नेता और पदाधिकारी राय शुमारी में शामिल हुए।

#भजप #जल #अधयकष #पद #क #लए #हई #रयशमर #नरवचन #परयवकषक #और #जल #नरवचन #अधकर #क #पसदद #तनतन #नम #दए #Dhar #News
#भजप #जल #अधयकष #पद #क #लए #हई #रयशमर #नरवचन #परयवकषक #और #जल #नरवचन #अधकर #क #पसदद #तनतन #नम #दए #Dhar #News

Source link