0

भाजपा नेता के डर से दलित परिवार ने घर छोड़ा: पीड़ित बोले-हमारी जमीन पर कब्जा करने पीटा; अब हत्या करा सकता है – Jabalpur News

मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 26 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी।

जबलपुर में भाजपा नेता के डर से दलित परिवार को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। बीती 25 नवंबर को भाजपा नेता अमित द्विवेदी ने अनिल झारिया के सीने पर बैठकर उसकी पिटाई की थी। अनिल की पत्नी वर्षा को भी भाजपा नेता, उसके पिता और मां ने जूते-चप्पलों से पीटा था

.

मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 26 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी। अनिल, पत्नी, दोनों बच्चों और बुजुर्ग मां को लेकर रिश्तेदारों के यहां रह रहा है। घर पर ताला लगा है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि अपने रसूख के दम पर आरोपी उनकी हत्या तक करवा सकता है। यही वजह है कि इस घटना के बाद थाने जाकर शिकायत करने की उनकी हिम्मत नहीं हुई।

उधर, कांग्रेस ने इसे भाजपा का दमनकारी चेहरा बताया है। वहीं, भाजपा ने विवाद बढ़ता देख अमित द्विवेदी को गढ़ा बूथ अध्यक्ष के पद से हटा दिया है।

25 नवंबर को आरोपी भाजपा नेता ने पीड़ित के सीने पर बैठकर पिटाई की थी।

जमीन के विवाद में कहासुनी जबलपुर के त्रिपुरी वार्ड स्थित शाहनाला में अनिल कुमार झारिया 30 साल से रह रहे हैं। उनके पिता राजकुमार ने यहां मकान बनवाया था। जमीन नजूल की है। इसका सरकार की ओर से पट्टा दिया गया था।

23 नवंबर को अनिल घर के पीछे नाले के पास जंगली पेड़ काटकर एक कमरा बनाने की तैयारी कर रहा था। यह जानकारी जब पड़ोस में रहने वाले अमित को लगी तो वह मौके पर पहुंच गया। काम बंद करवा दिया। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। स्थानीय पार्षद सुनील गोस्वामी ने झगड़ा खत्म कराया। बाद में तिलवारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

तीसरे दिन कर दी मारपीट 25 नवंबर की सुबह अनिल दोबारा घर के पीछे बनी जमीन पर काम करने लगे। उनकी पत्नी वर्षा भी मौके पर मौजूद थी। जानकारी अमित को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गया। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा।

अमित के पिता संतोष, मां शिववती द्विवेदी भी पहुंच गए। तीनों ने मिलकर अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। वर्षा मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने ली तो अमित की मां ने उनका हाथ पकड़कर घसीट दिया। इस घटना में अनिल की 12 साल की बेटी के हाथों में भी पिता को बचाने में चोट लगी है।

अनिल और अमित द्विवेदी के बीच हुई मारपीट का 1 मिनट 14 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है।

मंगलवार को पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा था। एसपी संपत उपाध्याय ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया।

मंगलवार को पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा था। एसपी संपत उपाध्याय ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया।

धमकाया- थाने गए, तो मार डालेंगे अनिल ने कहा, ‘जिस जमीन पर हम 30 साल से रह रहे हैं, उस पर अमित द्विवेदी कब्जा करना चाहता है। वहां पर प्लॉट काटकर बेचना चाहता है। उसने धमकी दी थी कि अगर थाने गए तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। सोमवार का दिन और रात जैसे-तैसे एक रिश्तेदार के घर काटी। जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब तक घर नहीं जाएंगे।’

पत्नी बोली- लोग तमाशा देख रहे थे वर्षा ने बताया, ‘जब हमें पीटा जा रहा था, उस दौरान सभी लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। पति को बचाने की कोशिश की तो आरोपी की मां ने चप्पलों से पीटा। अब रिश्तेदारों के घर पर ही रुके हुए हैं।’

भाजपा ने पद से हटाया, कांग्रेस बोली- रखते ही क्यों हो भाजपा के जबलपुर महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा, ‘घटना क्यों और किस परिस्थिति में हुई, इसकी जानकारी मुझे बाद में लगी है। यह बहुत ही निंदनीय है। अमित द्विवेदी को पद से हटा दिया गया है। इसकी जानकारी संगठन को दी गई है। जल्द ही पार्टी अमित द्विवेदी की सदस्यता को लेकर भी निर्णय लेगी।’

कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा-

QuoteImage

लाड़ली लक्ष्मी और नारी सम्मान की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के राज में यह हो रहा है। महिलाओं और बच्चियों को उनकी पार्टी के नेता मार रहे हैं। भाजपा में सब गुंडे और लफंगे लोग हैं। ऐसे लोगों को रखते ही क्यों हो?

QuoteImage

मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

छाती पर बैठकर पीटने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर

जबलपुर में युवक की छाती पर बैठकर उसके मुंह पर मुक्के और चप्पल मारने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित और उसके परिवार को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। पीड़ित ने सुरक्षा की गुहार लगाई। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी संपत उपाध्याय ने भरोसा दिया कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा पुलिस करेगी। पूरी खबर पढ़िए

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fthe-victim-left-the-house-due-to-fear-of-the-bjp-leader-134026011.html
#भजप #नत #क #डर #स #दलत #परवर #न #घर #छड़ #पड़त #बलहमर #जमन #पर #कबज #करन #पट #अब #हतय #कर #सकत #ह #Jabalpur #News