भाजपा ने गांधी चौराहे पर चलाया सदस्यता अभियान: संभागीय प्रभारी ने गिनाई सरकार की योजनाएं, जिलाध्यक्ष बोले- 1 लाख नए सदस्य जोड़े – Tikamgarh News

भाजपा ने गांधी चौराहे पर चलाया सदस्यता अभियान:  संभागीय प्रभारी ने गिनाई सरकार की योजनाएं, जिलाध्यक्ष बोले- 1 लाख नए सदस्य जोड़े – Tikamgarh News

शहर के गांधी चौराहे पर शनिवार को भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान मिस्ड कॉल के माध्यम से लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में पार्टी के संभागीय प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी ने लोगों को सरकार की योजनाएं गिनाईं।

.

भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि आज गांधी चौराहे पर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। योजनाओं से संबंधित पंपलेट बांटे गए। साथ ही जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है, उन्होंने ऑनलाइन फीडिंग कर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से हर वर्ग को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज गरीब तबके के व्यक्ति को लाभ पहुंचा है। लाडली बहना योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर जीवन यापन कर पा रही है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि वरदान साबित हुई है। साथ ही युवा किसानों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम और आसान लोन जैसी योजनाएं चलाकर, उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि भाजपा की ओर से चलाया जा रहा प्राथमिक सदस्यता अभियान निशुल्क है। जिले में 1 लाख से अधिक भाजपा के सदस्य बन चुके हैं। इस मौके पर पार्टी के सागर संभाग प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, भाजपा जिला महामंत्री अश्वनी चढ़ार, आशुतोष भट्ट, रितेश भदौरा, विकास यादव, मुन्ना लाल साहू, प्रफुल्ल द्विवेदी, रोहित वैसाखिया, शुभम व्यास, स्वप्निल तिवारी, अनीश खान, आदित्य योगी, मनोहर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#भजप #न #गध #चरह #पर #चलय #सदसयत #अभयन #सभगय #परभर #न #गनई #सरकर #क #यजनए #जलधयकष #बल #लख #नए #सदसय #जड #Tikamgarh #News
#भजप #न #गध #चरह #पर #चलय #सदसयत #अभयन #सभगय #परभर #न #गनई #सरकर #क #यजनए #जलधयकष #बल #लख #नए #सदसय #जड #Tikamgarh #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *