0

भाजपा ने जारी की नई जिलाध्यक्षों की सूची: बृजेंद्र मिश्रा ‘डब्बू भैया’ फिर बने पन्ना के जिलाध्यक्ष – Panna News

पन्ना जिले में बृजेंद्र मिश्रा को फिर सौंपी गई जिम्मेदारी

मकर संक्रांति से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी की, जिसमें पन्ना जिले के लिए बृजेंद्र मिश्रा ‘डब्बू भैया’ को दोबारा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एक साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद संगठन द्वारा कराई गई चुनाव प्रक्रि

.

2008 में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य के रूप में योगदान

बृजेंद्र मिश्रा का राजनीतिक सफर काफी लंबा और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने 1993 से 1999 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय भूमिका निभाई। इसके बाद 1999 में वे भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने। 2008 में उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य के रूप में कार्य किया। 2012 से 2015 तक उन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय मंत्री का दायित्व निभाया और 2015 से 2024 तक जिला उपाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया।

कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय के सामने मनाया जश्न

संघ के सक्रिय कार्यकर्ता रहे मिश्रा की पुनर्नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सोमवार देर रात सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय के सामने जमकर जश्न मनाया, मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े। उनकी नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

#भजप #न #जर #क #नई #जलधयकष #क #सच #बजदर #मशर #डबब #भय #फर #बन #पनन #क #जलधयकष #Panna #News
#भजप #न #जर #क #नई #जलधयकष #क #सच #बजदर #मशर #डबब #भय #फर #बन #पनन #क #जलधयकष #Panna #News

Source link