भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश के साथ मारपीट की गई।
इंदौर में भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट का वीडियो सामने आया है। तीन दिन पहले शनिवार को की गई मारपीट में बदमाशों ने इंदौर के वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश को पीट दिया था। आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लग रहे हैं।
.
घर में घुसकर की गई इस मारपीट में बदमाशों ने उसके कपड़े उतार दिए और मारपीट की। इस दौरान पार्षद की मां और पत्नी से बदसलूकी भी गई। पार्षद कालरा की गैरमौजूदगी में की गई इस गुंडागर्दी की शिकायत उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की है।
घटना शनिवार सुबह की है। लेकिन इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित सिंह ने बताया कि एमआईसी सदस्य जीतू यादव के लोगों ने पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस ने 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन पर आरोप है कि इन्होंने पार्षद के घर में घुसकर गाली-गलौज की, हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी दी और घर में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने जीतू यादव और कमलेश कालरा को नोटिस जारी कर दिया है।
चार इमेज में देखिए कैसे घर में घुसकर मारपीट की गई
बदमाशों ने दीपेश के कपड़े उतार दिए और उसे पीटा। उसे गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।
दीपेश का बचाव करने आई दादी को भी बदमाशों ने गालियां दी। उनके साथ बदसलूकी की।
बदमाशों ने घर के बाहर लगी पार्षद की नेम प्लेट भी तोड़ दी।
जाते-जाते बदमाशों ने पार्षद कालरा के घर में तोड़फोड़ की।
घटना के बाद पार्षद कमलेश कालरा अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।
शुक्रवार को ऑडियो वायरल हुआ तो शनिवार को बढ़ा विवाद
विवाद की शुरुआत 10 दिन पुरानी है। इसका ऑडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। इसमें वे निगमकर्मी यतींद्र यादव से अभद्रता से बात करते सुनाई दे रहे हैं। बताते हैं कि मामला जोन 12 की एक बिल्डिंग के निर्माण से जुड़ा है। इस बिल्डिंग पर यतींद्र अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा करने गए।
जब ये बात कालरा को पता चली तो उन्होंने यतींद्र और अफसर राहुल सूर्यवंशी को कॉन्फ्रेंस कॉल पर लेकर भला-बुरा कहा। आरोप है कि उन्हें धमकाया और गाली-गलौज की। पार्षद कालरा ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में बताया कि इस मामले में मेरा और यतींद्र यादव का समझौता हो गया था।
कालरा ने कहा कि यतींद्र हमारे वार्ड में वसूली कर रहा था। मैंने रोका तो उसने मुझे जीतू यादव (भाजपा पार्षद) के नाम से धमकाया था। फिर शुक्रवार रात को जीतू यादव ने मुझे फोन पर धमकियां और गालियां भी दीं।
शनिवार को पार्षद बोले- जीतू ने धमकी दी, कहा- ऐसे हमले रोज होंगे
पार्षद कालरा ने मीडिया के सामने पार्षद जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया।
कालरा ने कहा कि जीतू यादव से बात होने के बाद शनिवार सुबह मेरे घर पर 50 से 60 लोग पहुंचे। उनके हाथ में हथियार, चाकू-बंदूक थे। उस समय मैं घर पर नहीं था। मेरा बेटा दीपेश, पत्नी और बुजुर्ग मां दोनों ही थे। बेटे का कपड़े उतारकर वीडियो बनाया और उसे पीटा। मुझे जब इस घटना की जानकारी लगी तो मैंने तत्काल जीतू यादव को फोन लगाया। तब यादव ने कहा कि तुझ पर इस तरह के हमले अब रोज होंगे।
पार्षद जीतू यादव संगठन के सामने अपनी बात रखने की बात पहले ही कह चुके हैं। रविवार को इंदौर आए सीएम के सामने भी यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-
इंदौर में भाजपा पार्षद कालरा के घर पर हमला
इंदौर में भाजपा के एक पार्षद के घर पर हमला हो गया। घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के खातीवाला टैंक स्थित घर में घुसकर उनकी मां और बेटे को घायल कर दिया। कालरा ने इसे लेकर भाजपा के ही दूसरे पार्षद जीतू यादव पर आरोप लगाया है। पढ़े पूरी खबर…
#भजप #परषद #क #बट #क #पटन #क #VIDEO #वयरल #मदद #क #समन #पट #कपड़ #उतर #वडय #बनय #जतजत #नमपलट #भ #तड़ #Indore #News
#भजप #परषद #क #बट #क #पटन #क #VIDEO #वयरल #मदद #क #समन #पट #कपड़ #उतर #वडय #बनय #जतजत #नमपलट #भ #तड़ #Indore #News
Source link