0

भाजपा विधायक दल की बैठक: विधायक बोले- 30% ही राशि​ मिली, सड़कों के काम नहीं हो रहे – Bhopal News

भाजपा विधायक दल की बैठक में कुछ विधायकों ने मुद्दा उठाया कि विभिन्न मदों में मिलने वाली 15 करोड़ राशि में से अब तक केवल 30 प्रतिशत राशि मिली है। इसलिए सड़कों के काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं। इस पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा

.

कुछ विधायकों ने एसीएस अधिकारियों के साथ हो रही संभागीय बैठक पर फीडबैक दिया कि कांग्रेस विधायकों के आने से बैठक में सार्थक चर्चा नहीं हो पा रही है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इन बैठकों को जिला स्तर पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश में चल रहे जनकल्याण अभियान को वे जनता के बीच ले जाएं। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को अटलजी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मप्र आगमन हो रहा है। बैठक में सदन के भीतर कांग्रेस के आरोपों का एकजुटता और पूरी ताकत से जवाब देने को कहा गया।

संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि 25 दिसंबर को अटलजी का जन्मशताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है। उस दिन हर बूथ पर आयोजन होगा। इसी तरह 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के आयोजन देश भर में होना है। उन्होंने विधायकों से कहा कि मप्र में इन आयोजनों को सफल बनाना है। नवनिर्वाचित विधायकों रमाकांत भार्गव और कमलेश शाह का मुख्यमंत्री और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने स्वागत किया।

#भजप #वधयक #दल #क #बठक #वधयक #बल #ह #रश #मल #सड़क #क #कम #नह #ह #रह #Bhopal #News
#भजप #वधयक #दल #क #बठक #वधयक #बल #ह #रश #मल #सड़क #क #कम #नह #ह #रह #Bhopal #News

Source link