0

भाजपा विधायक ने जवानों को लौटाया: बस से मऊगंज पहुंचे विधायक प्रदीप पटेल, एसपी ने तैनात किए थे दो जवान – Mauganj News

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल शनिवार देर शाम बस से रीवा से मऊगंज पहुंचे। उन्होंने शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगाए दो राइफलधारी जवानों के साथ दोनों गनमैन की सुरक्षा को भी वापस कर दिया। हाल ही में मऊगंज विधायक ने जिले भर में बढ़ रहे नशा कारोबार के खिल

.

विधायक प्रदीप पटेल ने पिछले दिनों रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार व मऊगंज एएसपी अनुराग पांडे के कार्यालय में पहुंचकर दंडवत होकर मदद की गुहार लगाई थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। प्रदीप पटेल से ने बताया कि अधिकारियों की शह पर नशे का कारोबार चल रहा है। प्रदीप पटेल ने सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की थी।

विधायक ने रीवा से मऊगंज तक बस से सफर किया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की मांगी थी सुरक्षा

भाजपा मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने को लेकर राज्यपाल के नाम एसपी व कलेक्टर को पत्र सौंपा था। इसके बाद एसपी रसना ठाकुर ने दो राइफलधारी सुरक्षाकर्मी विधायक की सुरक्षा के लिए तैनात किए थे। विधायक ने दोनों राइफलधारी पुलिसकर्मियों के साथ-साथ गनमैन को लौटा दिया।

#भजप #वधयक #न #जवन #क #लटय #बस #स #मऊगज #पहच #वधयक #परदप #पटल #एसप #न #तनत #कए #थ #द #जवन #Mauganj #News
#भजप #वधयक #न #जवन #क #लटय #बस #स #मऊगज #पहच #वधयक #परदप #पटल #एसप #न #तनत #कए #थ #द #जवन #Mauganj #News

Source link