भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश ने शनिवार को संगठन चुनाव के लिए मंडला जिले के लिए प्रज्ञा त्रिपाठी को जिला प्रभारी बनाया है। साथ ही प्रफुल्ल मिश्रा और उमेश ठाकुर को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है।
.
दरअसल, अगले माह होने वाले संगठन चुनाव के लिए भाजपा ने मध्यप्रदेश के 60 संगठनात्मक जिलों में एक प्रभारी और दो सहप्रभारी बनाए हैं। ये सक्रिय सदस्यता के बाद होने वाले संगठन के चुनाव सम्पन्न कराने में भूमिका निभाएंगे।
मंडला जिले की प्रभारी बनाई गई प्रज्ञा त्रिपाठी रीवा जिले से हैं। वर्तमान में वे भाजपा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैं। उन्होंने पूर्व में भाजपा महिला मोर्चा सहित संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है।
जिले के सहप्रभारी बनाये गए पूर्व जिला महामंत्री प्रफुल्ल मिश्रा, लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के लोकसभा संयोजक रहे हैं। वहीं उमेश ठाकुर वर्तमान में मंडला जिले का महामंत्री हैं।
उमेश ठाकुर को सहप्रभारी बने।
प्रफुल्ल मिश्रा सहप्रभारी नियुक्त।
#भजप #सगठन #चनव #क #लए #परजञ #तरपठ #जल #परभर #बन #परफलल #मशर #और #उमश #ठकर #चनव #सहपरभर #नयकत #Mandla #News
#भजप #सगठन #चनव #क #लए #परजञ #तरपठ #जल #परभर #बन #परफलल #मशर #और #उमश #ठकर #चनव #सहपरभर #नयकत #Mandla #News
Source link