0

भाजपा संगठन पर्व की जिला स्तरीय कार्यशाला कल: 0 से 18 वर्ष उम्र के हृदय उपचार शिविर भी लगेगा, सांसद साहू भी शामिल होंगे – Chhindwara News

भाजपा संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला कल (शनिवार) जिला भाजपा कार्यालय में शाम 4 बजे से होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं सांसद बंटी विवेक साहू मौजूद रहेंगे।

.

पार्टी के जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, सांसद, विधायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, महापौर, नगरपालिका एवं नग परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला निर्वाचन टोली,मंडल पर्व सहयोगी शामिल होंगे।

0 से 18 वर्ष उम्र के हृदय उपचार शिविर में शामिल होंगे सांसद सांसद बंटी विवेक साहू कल सुबह 10:30 बजे जिला चिकित्सालय में आयोजित बाल हृदय रोग से संबंधित विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण करेंगे। इस शिविर में 0 से 18 वर्ष के बच्चों की हृदय की जांच और उनका इलाज मुंबई के स्पेशलिस्ट डॉक्टर करेंगे।

इसके बाद सांसद साहू 11:30 बजे सावरी मंडल के भुताई गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में, दोपहर 1:30 बजे मेरा गांव मेरा सांसद सांसद अभियान के तहत ग्राम हीरावाड़ी में ग्रामीणों की जन समस्या सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।

सांसद साहू दोपहर 3 बजे रेलवे के दिव्यांगों को स्मार्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 4 बजे छिंदवाड़ा वॉटर स्टोन में आयोजित सहायक पशु चिकित्सा संघ के वार्षिक स्नेह सम्मेलन समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे जे पी इन होटल में सर्राफा एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांसद दिनांक 1 दिसंबर 2024 को ग्वालियर पहुंचकर ग्वालियर ग्रामीण भाजपा संगठन की बैठक में भाग लेंगे।

#भजप #सगठन #परव #क #जल #सतरय #करयशल #कल #स #वरष #उमर #क #हदय #उपचर #शवर #भ #लगग #ससद #सह #भ #शमल #हग #Chhindwara #News
#भजप #सगठन #परव #क #जल #सतरय #करयशल #कल #स #वरष #उमर #क #हदय #उपचर #शवर #भ #लगग #ससद #सह #भ #शमल #हग #Chhindwara #News

Source link