रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आरोपी राहुल ने हत्या की थी।
भोपाल के होलीक्रॉस स्कूल के पास एक व्यक्ति की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने के मामले में कोलार थाना पुलिस ने आरोपी ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। शव मंगलवार को बरामद किया गया था।
.
आरोपी ने पूछताछ के दौरान हत्या करने की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि वह मृतक राकेश की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था। भाभी ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे नाराज होकर उसने राकेश की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल सिलावट ने बीते रविवार-सोमवार की दरमियानी रात राकेश की हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार लोहे का बका भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान की गई थी।
कजलीखेड़ा निवासी राकेश लडिया (34) पिता जगदीश लडिया मजदूरी करता था। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शव मिलने से एक दिन पहले राकेश का विवाद ममेरे भाई राहुल सिलावट (25) पिता हरिसिंह सिलावट से हुआ था। आरोपी कलजीखेड़ा रोड का निवासी है। बुधवार को जब पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, तो वह वहां मौजूद नहीं मिला, जिससे उसका हत्या में शामिल होना संदिग्ध हो गया।
राकेश को रास्ते से हटाने के लिए की हत्या
कोलार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंडीदीप के पास कोटरा गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह राकेश की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था, जिसका पता राकेश को चल गया था। इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ था। आरोपी ने राकेश को रास्ते से हटाने की नियत से धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
#भभ #न #मरज #परपजल #ठकरय #त #भई #क #मर #डल #शव #झड़य #म #फक #ममल #म #पलस #न #कय #खलस #आरप #गरफतर #Bhopal #News
#भभ #न #मरज #परपजल #ठकरय #त #भई #क #मर #डल #शव #झड़य #म #फक #ममल #म #पलस #न #कय #खलस #आरप #गरफतर #Bhopal #News
Source link