0

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा दूसरे टी-20 से पहले चोटिल: प्रैक्टिस के दौरान टखना मुड़ा, खेलना मुश्किल; पहले मैच में 79 रन बनाए थे

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा दूसरे टी-20 से पहले चोटिल: प्रैक्टिस के दौरान टखना मुड़ा, खेलना मुश्किल; पहले मैच में 79 रन बनाए थे

चेन्नई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर जाते अभिषेक शर्मा (बीच में)।

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान उनका बायां टखना मुड़ गया। वे फील्डिंग ड्रिल कर रहे थे। चोट लगने के बाद फिजियों आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए। उनका अगले मैच में खेलना मुश्किल है।

24 साल के अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 79 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उस पारी में अभिषेक ने 8 छक्के लगाए थे। भारतीय टीम ने वह मुकाबला 7 विकेट से जीता था। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा।

अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की फोटोज…

चोटिल होने के बाद अभिषेक खड़े नहीं हो पा रहे थे।

चोटिल होने के बाद अभिषेक खड़े नहीं हो पा रहे थे।

अभिषेक ग्राउंड पर ही बैठ गए, उनकी जांच फिजियो ने की।

अभिषेक ग्राउंड पर ही बैठ गए, उनकी जांच फिजियो ने की।

फिजियोथेरेपिस्ट ने अभिषेक की जांच की भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले 24 जनवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम के समय नेट प्रैक्टिस की। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार अभिषेक शर्मा फील्डिंग की प्रैक्टिस में कैच पकड़ने के दौरान टखने में चोट आई है।

चोटिल होने के बाद ग्राउंड पर ही टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने अभिषेक की जांच की। पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्होंने नेट्स पर भी बल्लेबाजी भी नहीं की। बाद में, 24 वर्षीय अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय बिताया।

अभिषेक शर्मा फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए।

अभिषेक शर्मा फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए।

अभिषेक की जगह सुंदर-जुरेल में से एक को मौका सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक कल शुरू हो रहे मुकाबले से बाहर होते हैं, तो तिलक वर्मा विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने आ सकते हैं। अभिषेक की जगह टीम वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है।

कोलकाता टी-20 में अभिषेक ने 8 छक्के लगाए भारत ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की। टीम 132 रन ही बना सकी। भारत ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

भारत से अभिषेक शर्मा ने 34 बॉल पर 79 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 छक्के भी लगाए। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए, वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले।

इंग्लैंड ने दूसरे टी20 के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान आज ही कर दिया है। कप्तान जोस बटलर ने टीम में एक बदलाव किया है। गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#भरतय #ओपनर #अभषक #शरम #दसर #ट20 #स #पहल #चटल #परकटस #क #दरन #टखन #मड़ #खलन #मशकल #पहल #मच #म #रन #बनए #थ