भारतीय किसान संघ ने देश जीएम फसलों के प्रयोग व इन फसलों के प्रवेश का विरोध जताया है। भारतीय किसान संघ का कहना है कि विदेशी कंपनियों द्वारा पिछले दरवाजे के माध्यम से इन फसलों का प्रवेश किया जा रहा है। सरकार इन जी एम फसलों को प्रयोग की अनुमति न दें। कि
.
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जीएम फसलों को भारत में अनुमति नहीं दी जाए, क्योंकि पहले भी 2002 में कॉटन बीज की अनुमति दी थी वह प्रयोग सफल नहीं हुआ इसके बाद 2005 और 2009 में भी इसे दोहराया गया अब पिछले दरवाजे के माध्यम से सरसों बीज पर अनुमति देने की तैयारी चल रही है। बगैर संसद में वहस किए वैज्ञानिकों की राय, किसान संगठनों की सहमति के बगैर इन बीजों की अनुमति देना भारत की जनता और किसानों के हित में नहीं है। इस मुद्दे को आप संसद के पटल पर रखें, क्योंकि यह गंभीर मामला है। भारत की भूमि इस के अनुकूल भी नहीं है। इस दौरान किसान संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fnews%2Fbharatiya-kisan-sangh-submitted-a-memorandum-to-the-mp-134001517.html
#भरतय #कसन #सघ #न #ससद #क #सप #जञपन #जएम #फसल #क #भरत #म #परवश #पर #जतय #वरध #कह #यह #मनव #सवसथय #क #लए #हनकरक #Dewas #News