भारतीय ज्ञान परंपरा और व्यक्तित्व विकास विषय पर व्याख्यान: डॉ. बोड़ाने ने कहा- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है – shajapur (MP) News

भारतीय ज्ञान परंपरा और व्यक्तित्व विकास विषय पर व्याख्यान:  डॉ. बोड़ाने ने कहा- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है – shajapur (MP) News

शाजापुर एबी रोड स्थित दयानंद सरस्वती महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारतीय ज्ञान परंपरा और व्यक्तित्व विकास विषय पर विशिष्ठ व्याख्यान का आयोजन किया गया। जहां बीएसएन कॉलेज के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डा

.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. बोड़ाने ने कहा- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है। इसमें विद्यार्थियों को अपने मनपसंद विषय पढ़ने के साथ-साथ रोजगार मूलक व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा को भी शामिल किया गया है। जिससे विद्यार्थी भारत की प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति को पढ़कर इसके महत्व को भी समझ सकेंगे।

डॉ. बोड़ाने ने बताया- प्राचीन समय से ही भारतीय शिक्षा व्यवस्था में भारतीय ज्ञान परंपरा का विशिष्ट महत्व रहा है। व्यक्तित्व विकास को समझाते हुए डॉ. बोड़ाने ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग व्यक्तित्व होता है। इसलिए विद्यार्थियों को भारत के महापुरुषों के व्यक्तित्व का अनुसरण कर अपने व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर दयानंद सरस्वती महाविद्यालय के समन्वयक विकास पंडया, सीईओ रेणूका उदासी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

#भरतय #जञन #परपर #और #वयकततव #वकस #वषय #पर #वयखयन #ड #बड़न #न #कह #रषटरय #शकष #नत #वदयरथय #क #लए #फयदमद #ह #shajapur #News
#भरतय #जञन #परपर #और #वयकततव #वकस #वषय #पर #वयखयन #ड #बड़न #न #कह #रषटरय #शकष #नत #वदयरथय #क #लए #फयदमद #ह #shajapur #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *