फीचर के बारे में जानकारी टिपस्टर @AssembleDebug द्वारा शेयर की गई थी, जिन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि “भारतीय यूजर्स के लिए यूपीआई के जरिए वॉट्सऐप इंटरनेशनल पेमेंट्स। यह फिलहाल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन हो सकता है कि वॉट्सऐप इस पर काम कर रहा हो क्योंकि मुझे इसके बारे में गूगल पर पर कुछ भी नहीं मिला।” टिपस्टर ने फीचर के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए लेकिन यह नहीं बताया कि इसे किस बीटा वर्जन में जोड़ा गया है।
स्क्रीनशॉट में पेमेंट मीनू में फॉर्गेट यूपीआई पिन ऑप्शन के नीचे एक नया ऑप्शन देखा जा सकता है। नया फीचर इंटरनेशनल पेमेंट पर लेबल किया गया है और जब क्लिक किया जाता है, तो यह एक अलग स्क्रीन खोलता है जहां यूजर्स फीचर के लिए शुरुआती और आखिरी तारीख चुन सकते हैं और इसे ऑन कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट के अनुसार, फीचर को ऑन करने के लिए यूजर्स को यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
इंटरनेशनल पेमेंट भारतीय बैंक अकाउंट वाले यूजर्स को चुनिंदा इंटरनेशनल मर्चेंट को पैसे भेजने और ट्रांजेक्शन पूरा करने की सुविधा देता है। यह फीचर सिर्फ उन देशों में काम करेगी जहां बैंकों ने इंटरनेशनल यूपीआई सर्विस को चालू किया है। भारत में यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट ऑटोमैटिक बंद हो जाता है, जिसके बाद इसे फिर से मैनुअल एक्टिव करने की जरूरत होती है। टिपस्टर के अनुसार, वॉट्सऐप में इसके लिए 3 महीने की अवधि हो सकती है। इसके अलावा गूगल पे 7 दिनों की ट्रांजेक्शन अवधि प्रदान करता है। खासतौर पर गूगल पे, फोनपे और यूपीआई सेक्टर में कुछ अन्य कंपनियां पहले से ही यह सर्विस प्रदान करती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#भरतय #यजरस #UPI #क #जरए #कर #पएग #इटरनशनल #पमट #WhatsApp #कर #रह #नए #फचर #पर #कम
2024-03-27 08:05:50
[source_url_encoded