न्यू यॉर्क2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
पूजा बोमन ने रजा हसन के साथ समंदर किनारे फोटो शूट कराया। इस फोटो को रजा हसन ने पोस्ट किया।
भारत की एक और लड़की पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने जा रही है। लड़की का नाम पूजा बोमन है और न्यू यॉर्क में रहती हैं। पूजा ने हाल ही में पाकिस्तानी स्पिनर रजा हसन से सगाई की। दोनों अगले साल जनवरी-फरवरी में शादी करने जा रहे हैं।
32 साल के रजा हसन ने इंस्टा पोस्ट में पूजा से सगाई का ऐलान किया। फोटो में पूजा हसन के साथ इंगेजमेंट रिंग को दिखाती नजर आ रही हैं। दोनों ने समुंदर किनारे फोटो शूट कराया। रजा ने लाल रंगा कुर्ता पहना हुआ है, जबकि पूजा ने वाइन क्लर की सूट में दिख रही हैं। रजा ने आंखों पर सन ग्लास लगा रखा है। दोनों के चेहरों पर स्माइल है। रजा अपनी मंगेतर पूजा का हाथ पकड़े रोमांटिक अंदाज में खड़े हैं।
रजा हसन ने इस पोस्ट के जरिए पूजा से सगाई का ऐलान किया।
रजा ने लिखा- ‘मैंने शादी के लिए पूछा और वो मान गई’ रजा हसन ने पोस्ट में लिखा, ‘यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैंने सगाई कर ली है। मैंने अपने प्यार से पूरी जिंदगी साथ बिताने का सवाल पूछा और वह तैयार हो गई। अपने नए सफर के लिए हम उत्साहित हैं।’
रजा हसन के साथ इंगेजमेंट रिंग दिखाती पूजा बोमन।
इस्लाम अपनाने को तैयार हैं पूजा रजा हसन ने मीडिया आउटलेट से कहा, ‘मैं पूजा से शादी करने को लेकर बहुत खुश हूं। उन्होंने बताया कि पूजा हिंदू धर्म में विश्वास रखती हैं, लेकिन उनका इस्लाम धर्म में बेहद दिलचस्पी है और वह अपने होने वाले पति के लिए धर्म बदलने को तैयार हैं।’ रजा ने अक्टूबर 2014 में वनडे डेब्यू किया, जो उनका पहला और आखिरी वनडे साबित हुआ। ग्राफिक में रजा हसन का इंटरनेशनल करियर
इन लड़कियों ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से शादी की, फोटोज देखिए
1. शामिया आरजू
हरियाणा की शामिया आरजू ने 2019 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ शादी की थी।
2. सानिया मिर्जा
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक से 2010 में शादी की थी। अब दोनों का तलाक हो चुका है।
3. रीता लूथरा
भारत की रीता लूथरा ने दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास के साथ 1988 शादी की थी। बाद में रीता लूथरा ने अपना धर्म बदल लिया था।
4. रीना रॉय
बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने 1980 में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहसिन खान से शादी की थी।
5. नोनिता लाल
भारत की नोनिता लाल ने पाकिस्तानी गोल्फर फैसल कुरैशी से शादी की थी। शादी के बाद फैसल और नोनिता भारत में बस गए थे।
———————————————————-
पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए
बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी
बाबर आजम ने 4 दिन पहले मंगलवार, 1 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था। बाबर ने X पोस्ट के जरिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#भरतय #लड़क #न #परव #पकसतन #करकटर #स #सगई #क #शद #क #लए #इसलम #अपनन #क #तयर #दन #अगल #सल #शद #करग
[source_link