0

भारतीय सफाई मजदूर संघ की हरदा में नई कार्यकारिणी घोषित: उपेंद्र कलोसिया बने जिलाध्यक्ष, सूरज घावरी और सुनील बग्गन को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी – Harda News

मध्य प्रदेश के हरदा में भारतीय सफाई मजदूर संघ की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष हीरा रानवे के निर्देश और प्रदेश महामंत्री अमर मेहतेले की अनुशंसा पर यह नियुक्तियां की गईं। नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी प्रभात कछवाह (चंकी) ने नई कार्य

.

नई कार्यकारिणी में उपेंद्र कलोसिया को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। सूरज घावरी, सुनील बग्गन, आनंद सारवान और विकास घावरी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अन्य महत्वपूर्ण पदों पर राहुल घावरी को कोषाध्यक्ष और शिवम कंडारे को महामंत्री बनाया गया है।

इन्हें मिली जिम्मेदारियां संगठन में मनीष घेंघट, राहुल सारवान, रवि बग्गन, दुर्गेश शिंदे और राजीव डागोरिया को सहमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। राजेश सोनेर को नगराध्यक्ष, राहुल पारोचे को मीडिया प्रभारी और राहुल जावा को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

शेखा मकबूल को संगीय महामंत्री बनाया नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूत बनाने और सफाईकर्मियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया है। शेखा मकबूल को संगीय महामंत्री और शिवकुमार सोलंकी को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

#भरतय #सफई #मजदर #सघ #क #हरद #म #नई #करयकरण #घषत #उपदर #कलसय #बन #जलधयकष #सरज #घवर #और #सनल #बगगन #क #मल #उपधयकष #क #जममदर #Harda #News
#भरतय #सफई #मजदर #सघ #क #हरद #म #नई #करयकरण #घषत #उपदर #कलसय #बन #जलधयकष #सरज #घवर #और #सनल #बगगन #क #मल #उपधयकष #क #जममदर #Harda #News

Source link