0

भारत की जीत पर खरगोन में जश्न का माहौल: 500 से ज्यादा युवाओं ने गुरु नानक चौराहे पर की आतिशबाजी, लहराया तिरंगा – Khargone News

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के बाद खरगोन में जश्न का माहौल बन गया। गुरु नानक चौराहे पर रात 10:30 बजे 500 से अधिक युवा एकत्रित हुए।

.

युवाओं ने जोरदार आतिशबाजी की, जिससे होली के समय में दिवाली जैसा नजारा दिखा। बाइक पर तिरंगा लेकर निकले युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। टीम इंडिया की जीत की खुशी में ढोल-ताशे पर जमकर नृत्य भी किया गया।

मैच समाप्त होते ही शहर के विभिन्न इलाकों से युवा बाइक पर सवार होकर गुरु नानक चौराहे की ओर निकल पड़े। बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों और अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

गुरु नानक चौराहे पर जश्न मनाने पहुंचे युवा।

#भरत #क #जत #पर #खरगन #म #जशन #क #महल #स #जयद #यवओ #न #गर #ननक #चरह #पर #क #आतशबज #लहरय #तरग #Khargone #News
#भरत #क #जत #पर #खरगन #म #जशन #क #महल #स #जयद #यवओ #न #गर #ननक #चरह #पर #क #आतशबज #लहरय #तरग #Khargone #News

Source link