04:17 AM18 जनवरी 2025
- कॉपी लिंक
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 एंट्री से जुड़े सवाल…
सवाल 1 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 की तारीखें क्या हैं? जवाब : इसमें 17 और 18 जनवरी को सिर्फ मीडिया पर्सन, डीलर्स और स्पेशल गेस्ट ही जा सकेंगे। 19 से 22 जनवरी तक इसमें आम लोग जा सकेंगे।
सवाल 2 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो कहां आयोजित होगा?
सवाल 3 : एंट्री फीस कितनी रहेगी, क्या फ्री में जा सकेंगे? जवाब : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आम लोग फ्री में घूम सकते हैं। एंट्री पास के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए www.bharat-mobility.com पर जाकर आप अपना नाम और ईमेल के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसके बाद आपके ईमेल पर एक QR-कोड आएगा, जो आपका एंट्री पास होगा। वेन्यू पर जाकर आप यह क्यूआर कोड दिखाकर एंट्री कर सकते हैं।
प्रत्येक टिकट या पास से सिर्फ एक व्यक्ति को एंट्री मिलेगी। 5 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट जरूरी नहीं है। साथ ही, व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्तियों और उनके किसी सहायक/सहायक के लिए भी कोई टिकट आवश्यक नहीं होगा।
सवाल 4 : टिकट या पास गुम होने पर क्या होगा? जवाब : टिकट या पास चोरी होने या खो जाने पर कोई डुप्लीकेट जारी नहीं किया जाएगा। टिकट तभी वैलिड होगा, जब बारकोड या होलोग्राम के साथ छेड़छाड़ न की गई हो।
सवाल 5 : शो की डेली टाइमिंग क्या रहेगी?
सवाल 6 : भारत मंडपम से नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौन सा है? जवाब : सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन नजदीकी मेट्रो स्टेशन है, जो भारत मंडपम से लगभग 5 मिनट के वॉकिंग डिस्टेंस पर है।
सवाल 7 : भारत मंडपम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से कितने दूर हैं?
सवाल 8 : भारत मंडपम में एंट्री के लिए कितने गेट हैं? जवाब : विजिटर्स के लिए भारत मंडपम में 2 एंट्री गेट और 2 एग्जिट गेट हैं। फूड एंड बेवरेज सहित इवेंट्स के लिए 13 एग्जीबिशन हॉल हैं।
सवाल 9 : क्या एक टिकट या पास का इस्तेमाल कई बार किया जा सकता है? जवाब : एक टिकट या पास से एग्जीबिशन वेन्यू पर सिर्फ एक बार ही एंट्री होगी। आयोजक किसी भी विजिटर को बिना कोई कारण बताए एंट्री करने से रोक सकते हैं, भले ही उसके पास वैध टिकट हो।
Source link
#भरत #क #पहल #सलरपवरड #कर #ईव #लख #म #लनच #फलइग #कर #भ #पश #वनफसट #क #द #इलकटरक #एसयव #क #सथ #भरत #म #एटर
2025-01-18 01:05:39
[source_url_encoded