0

भारत के एक्शन के बाद होश में आया पाकिस्तान, अब PoK की जगह इन शहरों में जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी – India TV Hindi

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस बार पाकिस्तान को चुना गया है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए काफी तेजी से तैयारियां भी कर रहा है। मगर बीसीसीआई ने साफ तौर पर आईसीसी को यह बता दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करेंगे। आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात की जानकारी भी दे दी है। हालांकि पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वह भारत के लिखित में कारण मांगे। इसके कारण अभी तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है। इसी बीच पाकिस्तान ने एक ऐसी हरकत कर दी थी, जिसे लेकर भारत को तुरंत एक्शन लेना पड़ा है।

भारत ने जताई थी आपत्ति

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 14 नवंबर की शाम इस बात का ऐलान किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची। इसके बाद 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में ले जाया जाएगा। पीसीबी ने इस बात को लेकर अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। जहां उन्होंने बताया है कि ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर जाएगी। इन चार स्थान में सिर्फ मरी पाकिस्तान का हिस्सा है। इसके अलावा तीन अन्य स्थान स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद PoK में आते हैं।

पाकिस्तान के इन शहरों में जाएगी ट्रॉफी

भारत को पाकिस्तान का ये फैसला पसंद नहीं आया। जिसके बाद बीसीसीआई ने आपत्ति जताई और आईसीसी ने इस पर तुरंत एक्शन ले लिया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK में नहीं जाएगा। इसके लिए आईसीसी ने नए शहरों का चुनाव किया है। जिसमें ट्रॉफी 16 नवंबर को इस्लामाबाद, 17 नवंबर को तक्षशिला और खानपुर, 18 नवंबर को एबटाबाद, 19 नवंबर को मुरी, 20 नवंबर को नथिया गली, और 22 से 25 नवंबर तक कराची का टूर करेगी। इसके बाद ट्रॉफी को अफगानिस्तान ले जाए जाएगा। आईसीसी ने जिन नए शहरों के चुनाव किया है उसमें PoK का कोई भी शहर इस बार शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा के नए बच्चे को सूर्या, संजू और तिलक का खास संदेश, BCCI के वीडियो में हुआ खुलासा

माइक टाइसन जेक पॉल से हारे, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के रौंदा, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Latest Cricket News



Source link
#भरत #क #एकशन #क #बद #हश #म #आय #पकसतन #अब #PoK #क #जगह #इन #शहर #म #जएग #चपयस #टरफ #India #Hindi
[source_link