0

भारत के करीब इस देश में फटा ज्वालामुखी, कई घर जलकर खाक, अब तक 6 की मौत – India TV Hindi

Indonesia Volcano Eruption- India TV Hindi

Image Source : PEXELS
इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी।

इंडोनेशिया में हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां फ्लोरेस द्वीप में सोमवार को आधी रात के करीब माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया है कि इस आपदा के कारण कई मकान जल गए हैं और कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट बढ़ने के साथ ही चेतावनी की स्थिति को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है।

2,000 मीटर ऊंचाई तक राख

फ्लोरेस द्वीप में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण करीब 2000 मीटर तक ऊंचाई पर राख हवा में फैल गई है। इस कारण गर्म राख ने पास के एक गांव को चपेट में ले लिया। इस एक कैथोलिक नन के एक कॉन्वेंट समेत कई मकान जल गए और 6 लोगों की मौत हो गई। पहला मृतकों का आंकड़ा 9 बताया गया लेकिन स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद इसे कम कर के 6 किया गया है।

मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका

इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण जान-माल को हुए नुकसान के बारे में जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि हादसे में ढहे मकानों के नीचे और लोग दबे हो सकते हैं। इस कारण और लोगों की जान जाने की आशंका है।

10,000 लोग प्रभावित

जानकारी के मुताबिक, वुलांगिटांग जिले में विस्फोट से आसपास के छह गांवों पुलुलेरा, नवोकोटे, होकेंग जया, क्लैटानलो, बोरू और बोरू केदांग में कम से कम 10,000 लोग प्रभावित हुए हैं। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में बीते दो हफ्ते में दूसरी बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। इससे पहले 27 अक्टूबर को विस्फोट होने से कम से कम तीन बार राख के गुबार उठे थे। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- यूरोप के इस फेमस देश में भूकंप के भयंकर झटके, 5 मिनट में दो बार हिल गई धरती

कनाडा में हिंदुओं पर हमला, जस्टिन ट्रूडो ने जारी किया बयान, जानें क्या बोले

Latest World News



Source link
#भरत #क #करब #इस #दश #म #फट #जवलमख #कई #घर #जलकर #खक #अब #तक #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/volcano-eruption-in-indonesia-many-houased-burnt-6-death-confirm-2024-11-04-1088199