0

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित: नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिस को मौका, स्कॉट बोलैंड बैकअप तेज गेंदबाज

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Nathan McSweeney; India Australia Test Squad Players List Update; Pat Cummins | Mitchell Starc | Usman Khawaja | Steve Smith

मेलबर्न3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नाथन मैकस्वीनी को इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान बनाए गए थे। टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की है। (फोटो क्रेडिट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात 13 मेंबर्स की टीम जारी की। 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रहे इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन मैकस्वीनी, जोश इंग्लिश और स्कॉट बोलैंड को चुना गया है।

मैकस्वीनी उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि बोलैंड को बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है। जोश इंग्लिश का नाम थोड़ा हैरान करने वाला है। हाल ही में सिलेक्टर्स ने उन्हें वनडे और टी-20 का कप्तान बनाया था। पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम संतुलित है और एंड्रयू तथा पैट को एक विकल्प प्रदान करती है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पोस्ट के जरिए टीम का ऐलान किया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पोस्ट के जरिए टीम का ऐलान किया।

सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा-

QuoteImage

नाथन ने वे गुण प्रदर्शित किए हैं, जो उन्हें टेस्ट के लिए तैयार करेंगे। घरेलू क्रिकेट में उनके हालिया रिकॉर्ड भी शानदार हैं। साउथ ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए प्रदर्शन भी उनके पक्ष में है। इसी तरह जोश इंग्लिस शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में शानदार फॉर्म में हैं। वे टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं। वहीं, स्कॉक को जब टेस्ट टीम में मौका मिलाता है। तो वे टॉप क्लास प्रदर्शन करता है। वह टीम का अहम सदस्य बन चुका है।

QuoteImage

22 नवंबर से पर्थ में पहला मैच टीम इंडिया 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मैच और 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। टीम ने इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में 2 सीरीज जीतीं।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंग (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

————————————————–

क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारत Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टी-20 आज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबेरहा में खेला जाएगा। सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में मैच इंडियन टाइम से रात 7:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 7:00 बजे होगा। भारत ने पहला मैच 61 रन से जीता था। टीम चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#भरत #क #खलफ #पहल #टसट #क #लए #ऑसटरलयई #टम #घषत #नथन #मकसवन #और #जश #इगलस #क #मक #सकट #बलड #बकअप #तज #गदबज
[source_link