0

भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ने वाले सऊद शकील के साथ हुआ मोये-मोये, इस तरह से OUT होने वाले पहले पाकिस्तानी – India TV Hindi

भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ने वाले सऊद शकील के साथ हुआ मोये-मोये, इस तरह से OUT होने वाले पहले पाकिस्तानी – India TV Hindi

Image Source : GETTY
सऊद शकील

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तानी टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड और भारत से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी वजह से वह सेमीफाइनल की रेस बाहर हो गई। अब पाकिस्तानी टीम के कुछ प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। इसमें सऊद शकील भी शामिल हैं। वह घरेलू क्रिकेट में टाइम आउट हो गए। इस तरह से आउट होने वाले वह पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं। 

पाकिस्तान में इस समय प्रेसीडेंट ट्रॉफी ग्रेड-1 का फाइनल मुकाबला स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सऊद शकील स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का हिस्सा हैं। उनकी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 205 रनों पर ही सिमट गई। टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई जब इमरान बट्ट और रमीज अजीज ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी। इमरान ने बेहतरीन 89 रन और रमीज ने 40 रनों की पारी खेली। लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इन दोनों के आउट होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई। 

टाइम आउट हुए सऊद शकील

फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सऊद शकील उतरे। लेकिन वह डगआउट में देर से बाहर आए। वह निर्धारित तीन मिनट के अंदर स्ट्राइक नहीं ले पाए। इसके बाद विरोधी टीम के कप्तान अमद बट ने अपील की और इसके बाद अंपायर ने उन्हें टाइम आउट दे दिया। वह पहले ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टाइम आउट हुए हैं। 

भारत के खिलाफ लगाया था अर्धशतक

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए सिर्फ सऊद शकील ही अर्धशतक जड़ पाए और बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। तब शकील ने 76 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। लेकिन उनकी पारी भी पाकिस्तानी टीम को जीत नहीं दिला पाई थी। 

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

[full content]

Source link
#भरत #क #खलफ #फफट #जडन #वल #सऊद #शकल #क #सथ #हआ #मयमय #इस #तरह #स #हन #वल #पहल #पकसतन #India #Hindi