भारत के पड़ोसी देश चीन ने रविवार को अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के अपडेट किए हुए मॉडल का अनावरण किया। ट्रेन के निर्माता का दावा है कि परीक्षण के दौरान इसकी गति 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन बन गई है।
यात्रा में लगने वाले समय में आएगी कमी
चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के अनुसार, CR450 प्रोटोटाइप के रूप में जाने जाने वाले नए मॉडल से यात्रा का समय और कम होगा और कनेक्टिविटी भी सुधरेगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप के अनुसार, CR450 से यात्रा का समय काफी कम होने की उम्मीद है। उदाहरण के लिए बीजिंग-शंघाई की ट्रेन यात्रा, जो वर्तमान में 4.5 घंटे लेती है। अब घटकर मात्र तीन घंटे की रह जाएगी।
450 किलोमीटर प्रति घंटा है स्पीड
सरकारी मीडिया ने यहां बताया कि CR450 प्रोटोटाइप की परीक्षण गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। सरकारी समचाार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर में कहा गया है कि यह वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल (HSR) से काफी तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।
दुनिया का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क चीन में
CR450 के अनावरण से हाई-स्पीड रेल तकनीक में वैश्विक नेता के रूप में चीन की स्थिति मजबूत हुई है। चीन में वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है, जिसमें प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली 47,000 किलोमीटर की परिचालन पटरियां हैं।
एपी के इनपुट के साथ
Latest World News
Source link
#भरत #क #पडस #दश #न #बनई #दनय #क #सबस #तज #चलन #वल #टरन #जनए #कतन #ह #सपड #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/china-launch-world-fastest-train-speed-of-450-km-per-hour-2024-12-30-1101401