Ax-4 नाम के मिशन को इस साल अक्टूबर से पहले लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया था। नासा के अधिकारियों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि यह मिशन अब 2025 के वसंत से पहले (मार्च-अप्रैल) लॉन्च नहीं होगा।
Axiom Mission 4 (Ax-4), the fourth private astronaut mission to the @Space_Station, now is targeted to launch no earlier than Spring 2025 from @NASAKennedy in Florida. 🚀
The Ax-4 crew members are pending approval to fly to the orbiting lab by the Multilateral Crew Operations…
— NASA Space Operations (@NASASpaceOps) August 9, 2024
पोस्ट में नासा ने लिखा कि Ax-4 के क्रू को उड़ान भरने के लिए अभी मंजूरी मिलना बाकी है। यह मंजूरी मल्टीलेटरल क्रू ऑपरेशनल पैनल से दी जानी है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पहुंचने वाले सभी एस्ट्रोनॉट्स के लिए यह मंजूरी लेनी होती है। फिलहाल एक्सिओम स्पेस ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। हालांकि सभी एस्ट्रोनॉट्स ने अमेरिका के ह्यूस्टन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री ‘पेगी व्हिटसन’ (Peggy Whitson) मिशन की कमांडर होंगी। उनके अलावा तीन इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉट्स को मिशन का हिस्सा बनाया गया है। इनमें भारत के शुभांशु शुक्ला, यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के पोलिश मिशन एक्सपर्ट स्लावोज उज्नान्स्की (Sławosz Uznański) और हंगरी के मिशन एक्सपर्ट टिबोर कापू (Tibor Kapu) शामिल हैं। यह पहली बार होगा जब 40 साल में कोई पोलिश अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाएगा।
कौन हैं शुभांशु शुक्ला?
शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। वह नेशनल डिफेंस अकैडमी के स्टूडेंट रहे हैं। साल 2006 में वह एयरफोर्स की कॉम्बैट विंग में नियुक्त हुए थे। उनके पास 2 हजार घंटों से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है। अब वह भारत का प्रतिनिधित्व अंतरिक्ष में करेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#भरत #क #शभश #शकल #कब #जएग #अतरकष #म #मशन #म #ह #रह #दर #Nasa #न #द #बड #जनकर
2024-08-13 06:51:07
[source_url_encoded