0

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी के लिए बिड किया: अहमदाबाद में हो सकता है आयोजन; गुजरात सरकार तैयारी कर रही

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी के लिए बिड किया: अहमदाबाद में हो सकता है आयोजन; गुजरात सरकार तैयारी कर रही

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए अहमदाबाद में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार हो रहा है।

भारत कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी कर सकता है। गेम्स का आयोजन गुजरात में होगा। इसके लिए भारत ने बिड किया है। PTI ने केंद्रीय खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मेजबानी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट समिट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कुछ दिन पहले ही लेटर भेजा है। सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा- ‘यह सच है। भारत की ओर से IOA और गुजरात सरकार ने बिडिंग की है।

अगर भारत को मेजबानी मिलती है, तो इंडिया में दूसरी बार इन गेम्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2010 के CWG की मेजबानी की थी, तब नई दिल्ली में मुकाबले आयोजित हुए थे।

भारत 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन कर चुका है।

भारत 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन कर चुका है।

पिछले साल 2036 ओलिंपिक के लिए दावेदारी की थी CWG के अलावा, भारत 2036 के ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी की तैयारी भी कर रहा है। पिछले साल नवंबर में भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश की थी।

2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। जबकि 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं।

2 एशियन भी करा चुका है भारत भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है। इनमें 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स, 1982 और 1951 के एशियन गेम्स शामिल हैं।

—————————-

स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

2028 ओलिंपिक से बॉक्सिंग नहीं हटेगा

यह तस्वीर पेरिस ओलिंपिक की है। पिछले साल आयोजित गेम्स में भारतीय मुक्केबाज खाली हाथ लौटे थे।

यह तस्वीर पेरिस ओलिंपिक की है। पिछले साल आयोजित गेम्स में भारतीय मुक्केबाज खाली हाथ लौटे थे।

मुक्केबाजी 2028 के लॉस एंजिलिस ओलिंपिक गेम्स से नहीं हटाया जाएगा। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने गुरुवार को इसे LA गेम्स में शामिल कर लिया है। इस संबंध में IOC के मेंबर्स में वोटिंग हुई और मुक्केबाजी को ओलिंपिक गेम्स में रखने के पक्ष में 100 मतदान हुआ। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#भरत #न #कमनवलथ #गमस2030 #क #मजबन #क #लए #बड #कय #अहमदबद #म #ह #सकत #ह #आयजन #गजरत #सरकर #तयर #कर #रह