0

भारत ने सा. अफ्रीका में हाईएस्ट टी-20 स्कोर बनाया: संजू साल में 3 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज, तिलक के साथ सबसे बड़ी पार्टनरशिप की

जोहान्सबर्ग4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे मुकाबले में 135 रन से हरा दिया, यह प्रोटियाज टीम के टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी हार है। भारत से पहली बार किसी टी-20 में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। तिलक वर्मा और संजू सैमसन दोनों ने सेंचुरी लगाकर स्कोर 283 रन तक पहुंचाया। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर भी रहा।

जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 148 रन पर सिमट गई। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बनें…संजू टी-20 इंटरनेशनल के एक साल में तीन शतक मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए, बतौर विकेटकीपर संजू एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। सैमसन और तिलक ने भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की।

जोहान्सबर्ग टी-20 के फैक्ट्स और टॉप-16 रिकॉर्ड्स

फैक्ट्स-

  • संजू सैमसन टी-20 इंटरनेशनल के एक साल में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
  • संजू सैमसन एकमात्र ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा 4 फिफ्टी लगाई हैं। साथ ही वह एक साल में सबसे ज्यादा 4 बार शून्य पर आउट भी हुए हैं।
  • चौथे टी-20 में भारतीय टीम ने 23 छक्के लगाए। जो किसी भी टेस्ट प्लेइंग टीम द्वारा एक इनिंग में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले भारत ने ही इस साल बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 22 छक्के लगाए थे।
  • टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब एक ही इनिंग में किसी टीम के 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाया। फुल मेंबर्स टीमों में यह पहली बार हुआ। चौथे टी-20 में तिलक वर्मा ने नबाद 120 और संजू सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए।
  • डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी टी-20 में पांचवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े। यह साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

1. सैमसन ने 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए

टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 18 इनिंग में 4 फिफ्टी हैं। दूसरे नंबर पर के एल राहुल है, उनके नाम 8 इनिंग में तीन 50 प्लस स्कोर हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

2. टी-20i में एक इनिंग में 8+ सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

भारत की तरफ से किसी भी एक मैच में 8 या उससे ज्यादा सिक्स लगाने वाले रिकॉर्ड में तिलक वर्मा ने भी अपना नाम शामिल कर लिया। रोहित-संजू ने यह कारनामा 3-3 बार किया है। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 2 और तिलक वर्मा ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की।

3. सैमसन एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर

बतौर इंडियन विकेटकीपर एक साल में संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके नाम 12 इनिंग में 436 रन हैं। दूसरे पायदान पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 2022 में 21 इनिंग में 364 रन बनाए थे।

4. टी-20 के एक साल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (750+ रन)

टी-20 में अभिषेक शर्मा किसी भी साल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने 2024 में 193.4 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने इसी साल 185.3 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

5. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर

भारत ने 283 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बना दिया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2023 में 5 विकेट खोकर 258 रन बनाए थे।

6. संजू-तिलक की पार्टनरशिप की खास बातें

भारत के लिए आज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग नाबाद 210 रन की साझेदारी की। टी-20 में यह भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

7. टेस्ट प्लेइंग टीमों में टी-20i का दूसरा सबसे बड़ा टोटल

जोहान्सबर्ग में भारत का 283/4 का स्कोर किसी भी फुल मेंबर साइड द्वारा बनाए गए हाईएस्ट स्कोर में दूसरे नंबर पर आ गया है। इससे पहले इसी साल टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 297/6 का स्कोर बनाया था, यह स्कोर पहले नंबर पर है।

8. टी-20i में भारत के लिए 10 सिक्स

तिलक वर्मा भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल की किसी एक पारी में 10 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित और संजू यह कारनामा कर चुके हैं।

9. टी-20i के विदेश में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर

चौथे टी-20 में तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रन बनाए, यह किसी भी भारतीय प्लेयर का टी-20i में बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है। दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे।

10. टी-20i में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

संजू-तिलक की 210 रन की साझेदारी भारत के लिए टी-20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के नाम था। दोनों प्लेयर्स ने अफगानी टीम के खिलाफ इसी साल नाबाद 190 रन जोड़े थे।

11. टी-20i की लगातार दो इनिंग में शतक

टी-20 इंटरनेशनल की लगातार इनिंग में शतक लगाने के रिकॉर्ड में तिलक वर्मा ने अपना नाम शामिल कर लिया है। इसी सीरीज के पहले टी-20 में ओपनर संजू सैमसन ने यह कारनामा हासिल किया था।

12. टी-20i में सा. अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

संजू और तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर नाबाद 210 रन जोड़े। इनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम था, दोनों ने 2021 में 197 रन जोड़े थे।

13. टी-20i में भारतीय बॉलर के द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

टी-20 इंटरनेशनल की बाइलेट्रल सीरीज में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वरुण चक्रवर्ती पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 4 मैच में 12 विकेट लिए। 2016 में अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट लिए थे।

14. टी-20i में सा. अफ्रीका की सबसे बड़ी हार

भारत ने चौथा टी-20 मैच 135 रन से अपने नाम किया। टी-20 फॉर्मेट में यह साउथ अफ्रीका की किसी भी टीम के खिलाफ सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 111 रन से हराया था।

15. टी-20i में सा. अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

भारत टी-20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने अब तक 18 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 जीत है।

16. टी-20i की द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी बाइलेट्रल सीरीज में सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा के हो गए हैं। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 280 रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#भरत #न #स #अफरक #म #हईएसट #ट20 #सकर #बनय #सज #सल #म #शतक #लगन #वल #इकलत #बललबज #तलक #क #सथ #सबस #बड #परटनरशप #क
[source_link