- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; India Vs New Zealand 1st Test LIVE Score Updates | Rohit Sharma R Ashwin Bumrah
बेंगलुरु15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। दिन का खेल सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा।
बेंगलुरु टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा। कीवी टीम ने पहले भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया। उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 180 रन भी बना लिए हैं। इस तरह टीम को 134 रन की बढ़त मिल गई है।
रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे 91, विल यंग 33 और टॉम लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया था। गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। उनका यह फैसला भारत के लिए बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत का घरेलू मैदान पर सबसे छोटा स्कोर है। टीम के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।
ऋषभ पंत टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। विलियम ओ’रुर्के ने 4 विकेट लिए। टिम साउदी को एक विकेट मिला।
भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट का स्कोरकार्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओ’रुर्के।
—————————————
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की यह खबर भी पढ़िए…
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज साल 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#भरतनयजलड #टसट #क #तसर #दन #आज #कवय #क #रन #क #बढत #रचनडरल #नबद #इडय #पर #ऑलआउट
[source_link