0

भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट- बारिश थमी, कवर्स हटाए जा रहे: रोहित-कोहली और सरफराज 10 रन पर पवेलियन लौटे; स्कोर 13/3

Share

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli; India Vs New Zealand 1st Test LIVE Score Updates | Rohit Sharma R Ashwin Bumrah

बेंगलुरुकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है।

बारिश थम चुकी है, मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 3 विकेट पर 13 रन बना लिया हैं। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत नाबाद हैं।

सरफराज खान और विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। सरफराज को मैट हेनरी ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया। जबकि, कोहली विलियम ओरुर्के की बॉल पर ग्लेन फिलिप्स को कैच थमा बैठे।कप्तान रोहित शर्मा (2 रन) को टिम साउदी ने बोल्ड कर दिया।

शुभमन गिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सरफराज खान को मौका दिया गया है। वहीं, आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। मौसम की वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार बेंगलुरु में आज 40% बारिश का अनुमान है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट का स्कोरकार्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरुर्के।

बेंगलुरु टेस्ट के दौरान मौसम का अनुमान

लाइव अपडेट्स

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश थमी, कवर्स हटाए जा रहे

बेंगलुरु में बारिश रुक चुकी है, मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं।

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश के कारण खेल रुका

बारिश के कारण खेल रोका गया है। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 13/3 रहा।यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत नाबाद लौटे हैं।

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोहली के बाद सरफराज भी शून्य पर आउट, मैट हेनरी को विकेट

भारत को एक और झटका लगा है। विराट कोहली के बाद नए बल्लेबाज सरफराज खान भी शून्य पर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया। कॉन्वे ने शॉर्ट कवर पर दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा।

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोहली शून्य पर आउट, ग्लेन फिलिप्स ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा

9 रन के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। वे विलियम ओरुर्के की बाउंसर को संभाल नहीं सके। बॉल बैट के हेंडल से लगकर लेग स्लिप की ओर गई, जहां ग्लेन फिलिप्स ने सामने की ओर डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा।

आउट होकर पवेलियन लौटते कोहली।

आउट होकर पवेलियन लौटते कोहली।

04:24 AM17 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित 2 रन बनाकर आउट

भारत ने पारी के 7वें ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है। टिम साउदी ने कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड किया। रोहित फुलर लेंथ से अंदर आती बॉल को ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन चूक गए। बॉल ने स्टंप बिखरे दिए।

04:08 AM17 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया, रोहित अंपायर कॉल से बचे

न्यूजीलैंड ने पारी के चौथे ओवर में रिव्यू गंवा दिया है। मैट हेनरी की बॉल रोहित के पैड पर लगी और उन्होंने जोरदार अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। ऐसे में कप्तान लैथम ने DRS लिया, लेकिन बॉल का उछाल ज्यादा था। यहां रोहित शर्मा अंपायर्स कॉल के कारण आउट होने से बच गए।

03:31 AM17 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

टॉम लैथम ने कहा- तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिला

QuoteImage

खराब मौसम के कारण हमें तैयारी करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाया, लेकिन विकेट काफी समय कवर रहा है। बारिश भी हुई है। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

QuoteImage

03:29 AM17 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

रोहित बोले- बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं, इसलिए बैटिंग चुनी

QuoteImage

पिच शुरु में गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है, लेकिन विकेट के नेचर को देखते हुए हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।

QuoteImage

03:28 AM17 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

गिल चोट के कारण नहीं खेल रहे है

BCCI ने बताया कि शुभमन गिल चोट के कारण इस मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। उनकी जगह सरफराज खान को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है।

03:17 AM17 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, गिल नहीं खेल रहे

भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। गिल और आकाश दीप यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। सरफराज खान और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

03:08 AM17 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दिनेश कार्तिक ने लिखा- एक्साइटेड हूं

03:07 AM17 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

दूसरे दिन की टाइमिंग बदली, 8:45 बजे टॉस होगा

03:06 AM17 अक्टूबर 2024

  • कॉपी लिंक

पहले दिन का खेल रद्द हुआ था

कोहली छाते के साथ नजर आए थे।

कोहली छाते के साथ नजर आए थे।

बेंगलुरु में बुधवार सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने ग्राउंड स्टॉफ से बात करने के बाद दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#भरतनयजलड #पहल #टसट #बरश #थम #कवरस #हटए #ज #रह #रहतकहल #और #सरफरज #रन #पर #पवलयन #लट #सकर
[source_link