- Hindi News
- Sports
- Cricket
- R Ashwin ; India Vs New Zealand 1st Test LIVE Score Updates | Rohit Sharma | Virat Kohli | Bumrah | Ravindra Jadeja | Kuldeep Yadav
बेंगलुरु5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली (बाएं) और सरफराज खान के बीच 136 रन की साझेदारी हुई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले का चौथा दिन है। दिन का खेल 9:15 बजे शुरू होगा।
तीसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया 125 रन से पीछे है। स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे। टीम ने दिन की आखिरी बॉल पर विराट कोहली का विकेट गंवाया। सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद लौटे।
कोहली 70, रोहित शर्मा 52 और यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट लिया। कोहली और सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई।
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 402 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया था। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था।
भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट का स्कोरकार्ड
कोहली 70 रन बनाकर आउट विराट कोहली दिन की आखिरी बॉल पर आउट हो गए। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। कोहली ने 102 बॉल पर 70 रन की पारी खेली।
रोहित की 18वीं फिफ्टी, एजाज ने बोल्ड किया रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने बोल्ड किया। रोहित का यह 18वां टेस्ट अर्धशतक है। उन्होंने मैट हेनरी की बॉल पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की।
न्यूजीलैंड के लिए रचिन ने शतक लगाया शुक्रवार को तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 180/3 के स्कोर से शुरुआत की। 22 रन से आगे खेलने उतरे रचिन रवींद्र ने शतक जमाया। उन्होंने 157 बॉल पर 13 चौके और 4 छक्के के सहारे 134 रन बनाए। रचिन एक ओर से रन बनाते रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।
डेरिल मिचेल (18 रन), टॉम ब्लंडेल (5 रन), ग्लेन फिलिप्स (14 रन) और मैट हेनरी (8 रन) पहले सेशन में आउट हुए। ऐसे में टिम साउदी ने रचिन रवींद्र के साथ 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की।
——————————————————–
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए…
दिन की आखिरी बॉल पर कोहली आउट
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अच्छी वापसी की है। शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। भारत अभी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#भरतनयजलड #पहल #टसट #क #चथ #दन #आज #वपस #क #रह #पर #टम #इडय #कवय #स #रन #पछ #दसर #पर #म #सकर
[source_link