0

भारत-पाकिस्तान मैच में भिड़े खिलाड़ी, अशरफ ने जुगराज पर जानबूझकर किया हमला

Pakistani Players Clash with Jugraj Singh: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है. चीन में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम के ‘सरपंच’ कहे जाने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागकर भारत को पाकिस्तान पर यादगार जीत दिलाई. मुकाबले में पाकिस्तान ने शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन बाद में भारतीय टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए दो गोल दागे. मैच के बीच भारतीय खिलाड़ी जुगराज सिंह और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच झड़प भी देखने को मिली. जिसके बाद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

मैच के आखिरी क्वार्टर में झड़प की शुरुआत हुई. दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने जब देखा की वह पिछड़ रही है, तभी भारतीय डी में पाकिस्तानी खिलाड़ी अशरफ राणा (Ashraf Rana) ने जानबूझकर भारतीय खिलाड़ी जुगराज सिंह (Jugraj Singh) पर हमला किया. उन्होंने जुगराज को चोटिल करने की कोशिश की. जिसके बाद जुगराज लड़खड़ाते हुए गिर गए. फिर दोनों टीमों के बीच नोंकझोक शुरू हो गई. मामले को बढ़ता देख अंपायर्स को बीच बचाव करना पड़ा.

VIDEO: ना शुभमन गिल, ना हार्दिक पंड्या, इस स्पोर्ट्स स्टार की दीवानी हैं युवा दिलों की धड़कन अनन्या पांडे

भारत ने हॉकी में पाकिस्तान को हराया, टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में बनाई जगह, कप्तान हरमनप्रीत का डबल धमाका



Source link
#भरतपकसतन #मच #म #भड #खलड #अशरफ #न #जगरज #पर #जनबझकर #कय #हमल
[source_link