साइकिल से भारत भ्रमण पर निकली आशा मालवीय मंगलवार को सतना के नागौद पहुंची। जहां एसडीओपी और पुलिस विभाग की तरफ से उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर आशा ने देश के युवाओं से अपना लक्ष्य तय करने और आगे बढ़ने की बात कही।
.
प्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली साइकिलिस्ट आशा मालवीय ने 24 जून को कन्याकुमारी से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी। कारगिल, सियाचिन होते हुए मंगलवार को नागौद पहुंची। यहां एसडीओपी विदिता डागर(आईपीएस) ने आशा का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने आशा से उसकी यात्रा की जानकारी ली। इस मौके पर नगर के कई लोगों ने आशा से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।
#भरत #भरमण #पर #नकल #आश #नगद #पहच #सइकल #स #कर #रह #दश #क #यतर #एसडओप #न #कय #सममन #कह #यव #अपन #गल #तय #कर #Maihar #News
#भरत #भरमण #पर #नकल #आश #नगद #पहच #सइकल #स #कर #रह #दश #क #यतर #एसडओप #न #कय #सममन #कह #यव #अपन #गल #तय #कर #Maihar #News
Source link