0

भारत में कोल्डप्ले का पहला कॉन्सर्ट आज मुंबई में: 70 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद; अहमदाबाद शो के लिए एक्स्ट्रा टिकट जोड़े गए

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज शनिवार शाम कोल्डप्ले वर्ल्ड टूर 2025 का पहला कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। कॉन्सर्ट शाम 7:45 बजे से शुरू होगा। 19 और 21 जनवरी को भी मुंबई के इसी स्टेडियम में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 दिन के इस कॉन्सर्ट में लगभग 70 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

मुंबई के बाद अहमदाबाद में कोल्डप्ले के 3 और कॉन्सर्ट होंगे। यह शो 25 और 26 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। अब कॉन्सर्ट होने के बाद कुछ दिन पहले ही बुक माय शो पर अहमदाबाद के लिए एडिशनल टिकट जोड़ दिए गए हैं।

इस बात की जानकारी 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर बुक माय शो के ऑफिशियल पेज पर शेयर की गई है। पोस्ट में लिखा गया है- कोल्डप्ले म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025- भारत, अहमदाबाद के सभी शो के लिए सीमित टिकट जोड़े गए हैं। अहमदाबाद के दोनों शो के लिए लिमिटेड टिकट आज शाम 6 बजे से लाइव हो जाएंगे।

इससे पहले जब साल 2024 में अहमदाबाद कॉन्सर्ट के लिए बुक माय शो पर टिकट बिकने शुरू हुए थे, तो कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए और बुकिंग फुल हो गई थी। इस वजह से नाराज फैंस का कहना है कि जब कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स ब्लैक में टिकट नहीं बेच पाए, तो उन्होंने एक्स्ट्रा टिकट्स जोड़ दिए।

फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि प्रिविलेज्ड होने के बावजूद वो टिकट बुक करने से चूक गए।

फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि प्रिविलेज्ड होने के बावजूद वो टिकट बुक करने से चूक गए।

भास्कर ने स्टिंग कर 3500 का टिकट 70 हजार में बेचने का खुलासा किया था

टिकट्स के इसी कालाबाजारी को समझने के लिए दैनिक भास्कर की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन किया था। स्टिंग में पता चला था कि बड़े लेवल पर टिकटों की हेरफेर हुई है। जो टिकट साइट पर उपलब्ध नहीं थे, वो आसानी से बाहर 10 से 15 गुना ज्यादा दाम पर बिक रहे थे। आलम यह था कि 3500 रुपए का टिकट 70 हजार रुपए में मिल रहा था। मुंबई में कुछ गिरोह थे, जो ब्लैक में टिकट बेच रहे थे।

कोल्डप्ले वाले इवेंट में टिकटों का एक्चुअल रेट इस ग्राफ से समझ सकते हैं। सबसे महंगा टिकट 35 हजार का था, जिसे जालसाज 1 लाख 70 हजार में बेच रहे थे।

कोल्डप्ले वाले इवेंट में टिकटों का एक्चुअल रेट इस ग्राफ से समझ सकते हैं। सबसे महंगा टिकट 35 हजार का था, जिसे जालसाज 1 लाख 70 हजार में बेच रहे थे।

भास्कर के स्टिंग के बाद बुक माय शो ने दर्ज कराई शिकायत

भास्कर के इस स्टिंग के बाद बुक माय शो एप ने कई ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जो गैरकानूनी ढंग से इंस्टाग्राम और फर्जी वेबसाइट्स से टिकट को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। ऐप के लॉ डिपार्टमेंट की जनरल मैनेजर का आरोप था कि कि कई दिनों से उन्हें ई-मेल के जरिए शिकायतें मिल रही थीं कि फर्जी वेबसाइट्स से कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकटें मनमानी रकम में बेची जा रही हैं। उनके पास कई स्क्रीनशॉट भी आए थे, जिनमें करीब 27 ऐसे लोगों के नंबर और चैट शामिल थे, जो टिकट बेच रहे थे।

बुक माय शो ऐप पर भी 500 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप

BYJM (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने भी बुक माय शो पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए EOW में शिकायत रजिस्टर करवाई थी। बुक माय शो पर आरोप था कि इसके मैनेजमेंट ने टिकट सेलिंग के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग और 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

आरोप था कि बुक माय शो को पहले ऐप पर आने वाले लोगों को पहले टिकट देनी थी, हालांकि ऐप ने ब्लैकमार्केटिंग करने वाले एजेंट के लिए स्पेशल लिंक तैयार की, जिससे वे टिकट खरीदकर उसे महंगे दामों में बेच सकें। वहीं टिकट खरीदने वालों को वर्चुअल क्यू में डाल दिया गया, जिससे वो टिकट बुक नहीं कर सके। इस धांधली से बुक माय शो ऐप ने 500 करोड़ रुपए की कमाई की है।

भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस

कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं।

लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते

कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।

कोल्डप्ले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें...

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट-भास्कर ने 3,500 का टिकट 70,000 में खरीदा:साइट पर नहीं मिल रहा, बाहर खुलेआम बिक्री; जालसाज ने कहा- बोलो कितने चाहिए

ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले इसकी ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनट में सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। पूरी खबर पढ़ें…

कोल्डप्ले अहमदाबाद में अपना चौथा कॉन्सर्ट करेगा:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अगले साल 25 जनवरी को शो होगा, 16 नवंबर से शुरू होगी बुकिंग

भारत में म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर की टिकट ब्लैक मार्केटिंग के मामले के बीच कोल्डप्ले ने भारत में चौथे कॉन्सर्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। ये शो 25 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसके टिकट 16 नवंबर, 2024 से BookMyShow पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#भरत #म #कलडपल #क #पहल #कनसरट #आज #मबई #म #हजर #लग #क #शमल #हन #क #उममद #अहमदबद #श #क #लए #एकसटर #टकट #जड #गए
2025-01-18 11:17:20
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmumbai-coldplay-concert-ticket-price-chris-martin-fans-ahmedabad-134315032.html