0

भारत सरकार को कथित तौर पर अस्थिर करने के प्रयास में शामिल जॉर्ज सोरोस समेत कई हस्तियों को बाइडेन ने दिया प्रेसिडेंट मेडल – India TV Hindi

विभिन्न अमेरिकी हस्तियों को राष्ट्रपति पुरस्कार देते जो बाइडेन।

Image Source : AP
विभिन्न अमेरिकी हस्तियों को राष्ट्रपति पुरस्कार देते जो बाइडेन।

वाशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत अपने देश की 14 हस्तियों को प्रेसिडेंट मेडल देकर सम्मानित किया। इसमें विवादित निवेशक जॉर्ज सोरोस का नाम भी शामिल है। जॉर्ज सोरोस को विभिन्न देशों की सरकारों को अस्थिर करने के लिए भी जाना जाता है। भारत सरकार को भी अस्थिर करने के लिए उन पर कथित तौर पर कांग्रेस और विपक्ष के साथ मिलकर साजिश करने का आरोप है। इसे लेकर भारतीय संसद में कई बार सरकार और विपक्ष में तीखी बहस और हंगामा भी हो चुका है। मगर अब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जॉर्ज सोरोस को अपने देश का सर्वोच्च पुरस्कार उन्हें दिया है।

इसके अलावा राष्ट्रपति पुरस्करा पाने वाली हस्तियों में वोग की प्रधान संपादक एना विंटोर, वैज्ञानिक बिल नेई और अभिनेता डेनजेल वाशिंगटन सहित 14 लोग शामिल हैं। इन सभी को शनिवार को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ प्रदान किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी अमेरिकी राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से ‘व्हाइट हाउस’ में उपस्थित नहीं हो सके। बाइडेन ने ‘व्हाइट हाउस’ के ‘ईस्ट रूम’ में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के रूप में अंतिम बार मुझे हमारे देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ को असाधारण लोगों के एक समूह को प्रदान करने का सम्मान मिला है। ऐसे लोग जिन्होंने अमेरिका की संस्कृति और उद्देश्य को आकार देने में अपना योगदान दिया।’’

ये हस्तियां रहीं मौजूद

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, रक्षा मंत्री लॉएड ऑस्टिन, कई मंत्रियों तथा अन्य गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह में अपने संबोधन में बाइडन ने कहा, ‘‘लोगों के इस समूह ने अपनी अंतर्दृष्टि और प्रभाव से हमारे देश पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी है जिसे दुनिया भर के प्रमुख शहरों और दूरदराज के क्षेत्रों में देखा जा सकता है.’’ अमेरिका में नस्लीय न्याय के लिए संघर्ष करने वाले फैनी लू हैमर, देश के 25वें रक्षा मंत्री रहे एश्टन कार्टर, नस्लीय अलगाव का जमकर विरोध करने वाले पूर्व अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी और कारोबारी एवं ‘अमेरिकन मोटर्स कॉर्पोरेशन’ के अध्यक्ष रहे जॉर्ज डब्ल्यू रोमनी को मरणोपरांत यह पदक प्रदान किया गया।  (भाषा) 

 

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#भरत #सरकर #क #कथत #तर #पर #असथर #करन #क #परयस #म #शमल #जरज #सरस #समत #कई #हसतय #क #बइडन #न #दय #परसडट #मडल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/biden-president-medal-several-personalities-including-george-soros-who-allegedly-involved-destabilize-indian-government-2025-01-05-1102939