0

भास्कर अपडेट्स: असम पुलिस ने ₹2 करोड़ की कोडीन से बनी कफ सिरप जब्त की, CM बोले 2024 में 183 Kg हेरोइन पकड़ी

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

असम पुलिस ने शुक्रवार को कछार जिले में एक वाहन से दो करोड़ रुपए कीमत की कोडीन से बने कफ सिरप की 11,100 बोतलें जब्त कीं।

कोडीन अफीम और मार्फीन से बनाता है, इसलिए लोग इससे बने कफ सिरफ का इस्तेमाल नशे के लिए करते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत में बताया था कि 2024 में पुलिस ने 682.44 करोड़ रुपए की और अन्य ड्रग्स जब्त की।

सीएम सरमा ने कहा, “2021 में पुलिस ने 420.17 करोड़ रुपए, 2022 में 784.55 करोड़ रुपए, 2023 में 742.09 करोड़ रुपए और पिछले साल यानी 2024 में 682.44 करोड़ रुपए की 183 Kg हेरोइन जब्त की।

पिछले साल पुलिस ने 22,776 Kg, 114 Kg अफीम, 33.07 लाख नशीली गोलियां, 14 Kg मॉर्फिन और 2.30 लाख कफ सिरप की बोतलें जब्त की थीं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

फैज अहमद किदवई सिविल एविएशन डायरेक्ट्रेट के महानिदेशक नियुक्त

फैज अहमद किदवई शुक्रवार को सिविल एविएशन डायरेक्ट्रेट के महानिदेशक नियु्क्त किए गए। वे 1996 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी हैं। इससे पहले वे कृषि मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे। उनकी नियुक्ति केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी के आदेश पर हुई।

वहीं, मध्य प्रदेश कैडर के ही 1998 बैच के IAS आकाश त्रिपाठी को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय से मुक्त कर ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#भसकर #अपडटस #असम #पलस #न #करड #क #कडन #स #बन #कफ #सरप #जबत #क #बल #म #हरइन #पकड
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-headlines-4-january-rajasthan-delhi-mp-uttar-pradesh-maharashtra-mumbai-134234486.html