0

भास्कर अपडेट्स: एनसीपी (अजित) नेता नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे, 29 अक्टूबर को नॉमिनेशन

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News Live Updates; Kashmir Kulgam Army Accident | Delhi Mumbai News

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

एनसीपी अजित गुट के नेता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि मैं 29 अक्टूबर को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करूंगा। जनता ने मुझसे यहां से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। मानखुर्द शिवाजी नगर में चल रही गुंडागर्दी और नशे के कारोबार से जनता बहुत परेशान है। जनता बदलाव चाहती है और मैं मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ूंगा और निश्चित रूप से जीतूंगा। मुझे परवाह नहीं है कि कौन मेरा विरोध कर रहा है, जनता मेरा समर्थन कर रही है और मैं चुनाव लड़ूंगा। नवाब के चुनाव लड़ने के ऐलान से अजित गुट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि पार्टी ने उनके नाम ऐलान नहीं किया है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

ओडिशा में तूफान दाना के दौरान 28 लोगों को सांपों ने काटा, सभी का इलाज में चल रहा इलाज

ओडिशा के केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों में 28 लोगों को सांपों के काटने की अलग-अलग घटनाओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक दाना तूफान के दौरान सांपों के काटने की ये घटनाएं हुईं। पीड़ितों में एक डॉक्टर भी शामिल है। सभी का अस्पताल में इलाज जारी है।

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) ने शनिवार रात 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने पनवेल सीट से योगेश जनार्दन चिले को उम्मीदवार बनाया है। लिस्ट में एक भी महिला का नाम नहीं है। ​​​​​​वहीं, बीड सीट से सोमेश्वर कदम को प्रत्याशी घोषित किया है।

पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने 2 ड्रोन और 2 हेरोइन पैकेट बरामद किए

पंजाब के अमृतसर जिले के बॉर्डर एरिया से BSF की इंटेलिजेंस विंग ने 2 ड्रोन और 2 हेरोइन (ड्रग्स) पैकेट बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन और ड्रग्स स्मगलिंग के बारे में अलर्ट मिला था। हमारी टीमों ने तत्काल एक्शन लेते हुए तीन अलग-अलग मामलों में ये बरामदगी की है। बॉर्डर पर बीएसएफ की नजर बनी हुई है।

ओडिशा में मंदिर से लौट रही महिला से गैंगरेप, 3 अरेस्ट

ओडिशा के नयागढ़ जिले में 21 साल की महिला के साथ गैंगरेप के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। घटना 20 अक्टूबर की शाम को हुई, जब महिला अपने मंगेतर के साथ फतेहगढ़ राम मंदिर से लौट रही थी। कुछ लोगों ने उन्हें पिथाखाई जंगल के पास रोका। महिला के साथ गैंगरेप किया और वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

BSF को मिले 629 जवान; LG मनोज सिन्हा की मौजूदगी में श्रीनगर के हुमहामा में हुई पासिंग आउट परेड

सीमा सुरक्षा बल BSF में नए भर्ती हुए जवानों की श्रीनगर के पास हुमहामा में पासिंग आउट परेड हुई। शनिवार को 44 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कुल 629 जवानों को औपचारिक रूप से बीएसएफ में शामिल किया गया। इस मौके पर राज्य के LG मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे।

कश्मीर के कुलगाम में सेना का वाहन पलटा, एक्सीडेंट में 1 जवान की मौत, 8 घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना का वाहन डीएच पूरा इलाके में शनिवार सुबह पलट गया। एक्सीडेंट में 1 जवान की मौत हो गई। वहीं, 8 जवान घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद 9 जवान घायल हुए थे। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में 1 जवान ने दम तोड़ दिया। बाकी 8 का इलाज चल रहा है। फिलहाल एक्सीडेंट की डिटेल सामने नहीं आई है।

महबूबा मुफ्ती ने PDP का स्ट्रक्चर भंग किया; बोलीं- सीनियर से चर्चा के बाद नई लीडरशिप चुनी जाएगी

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के पूरे ढांचे को भंग करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि सीनियर नेताओं से चर्चा के बाद नए पदाधिकारियों के साथ-साथ पार्टी की विंग और निकाय बनाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतीं थीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 29, कांग्रेस ने 6 और PDP ने 3 सीटें जीतीं।

AAP नेता सत्येंद्र जैन बोले, हरियाणा-UP से यमुना में आ रहा इंडस्ट्रियल वेस्ट, UP चाहे तो नदी में झाग रोक सकता है

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यमुना नदी में बहने वाला इंडस्ट्रियल वेस्ट दिल्ली से नहीं आता है, क्योंकि यहां ऐसी कोई इंडस्ट्री नहीं है जो जल प्रदूषित करे। जैन ने दावा किया कि यमुना में इंडस्ट्रियल वेस्ट हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आता है।

उन्होंने कहा यह वेस्ट गुड़गांव की तरफ से नजफगढ़ नाले में आता है। शाहदरा नाले में इंडस्ट्रियल वेस्ट उत्तर प्रदेश से आता है। कालिंदी कुंज के पास UP जल निगम का बैराज है, जिसके 12 गेट हैं। अगर ये सभी गेट खोल दिए जाएं, तो झाग जमा नहीं होगा, लेकिन वे केवल 2-3 गेट ही खोलते हैं। जैन इसी महीने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं।

इजराइल का ईरान और सीरिया में मिसाइल अटैक, नुकसान की अभी जानकारी नहीं

इजराइल ने शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों और सीरिया पर मिसाइल अटैक कर दिया गया। तेहरान में एक आम नागरिक ने एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गई। सीरिया में हमलों की स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है। इजराइल ने सिर्फ ईरान पर हमले की पुष्टि की है।

इजराइली सेना ने हमले को ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमला बताया है। इजराइल ने अमेरिका को इस हमले की जानकारी दी है। उधर, ईरान की सरकारी मीडिया ने राजधानी तेहरान के आसपास विस्फोटों की आवाज की जानकारी दी, लेकिन विस्तार से कुछ नहीं बताया है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link
#भसकर #अपडटस #एनसप #अजत #नत #नवब #मलक #मनखरद #शवज #नगर #सट #स #चनव #लडग #अकटबर #क #नमनशन
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-headlines-26-october-rajasthan-delhi-mp-uttar-pradesh-maharashtra-mumbai-133865716.html