5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैरिबियाई सागर में स्थित क्यूबा आइलैंड में समुद्री तूफान और ब्लैकआउट के बाद रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 थी। फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। सुनामी की वॉर्निंग भी अभी जारी नहीं की गई है।
सैंटियागो डे क्यूबा जैसे बड़े शहरों समेत क्यूबा के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ग्वांतानामो और जमैका में भी कुछ असर देखा गया। भूकंप का केंद्र ईस्ट क्यूबा के बार्टोलोमे मासो से लगभग 40 किलोमीटर साउथ में था।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शेख हसीना की वापसी के लिए इंटरपोल से मदद मेंगेगी, 5 अगस्त को भारत आई थीं
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ पीएम शेख हसीना व अन्य को वापस लाने के लिए इंटरपोल की सहायता मांगेगी। बांग्लादेश ने कहा- हसीना मानवता के खिलाफ अपराधों का सामना कर रही हैं। बांग्लादेश में विद्रोह के चलते इस साल 5 अगस्त को हसीना को बांग्लादेश से भागना पड़ा था। इसके बाद से वे भारत में हैं।
Source link
#भसकर #अपडटस #कयब #म #भकप #क #झटक #रकटर #सकल #पर #तवरत #कई #घयल #नह
https://www.bhaskar.com/international/news/breaking-news-live-updates-11-november-delhi-mumbai-news-133940658.html