- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Ahmedabad Building Fire Accident | Delhi Mumbai News
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चीन के वूशी शहर में 21 साल के छात्र ने शनिवार शाम को लोगों की भीड़ पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हैं। इससे पहले हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जिसमें 35 लोगों की मौत हुई थी और 43 लोग घायल हुए थे।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
दिल्ली में NCB ने 80 किलो से ज्यादा कोकिन जब्त की, एक किलो की कीमत 11-14 करोड़ के बीच
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली के जनकपुरी-नांगलोई इलाकों से 80 किलोग्राम से ज्यादा हाई क्वालिटी की कोकीन जब्त की। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बरामद कोकीन का अनुमानित बाजार मूल्य 11 करोड़ रुपए से 14 करोड़ रुपए प्रति किलो के बीच है। टीम ने कुल 81.5 किलो वजनी 73 पैकेट जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में एक छोटी कूरियर कंपनी से लगभग 1 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी।
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार-गुरुवार को रेग्यूलर सुनवाई नहीं होगी, नियमों में फेरबदल हुआ
जस्टिस संजीव खन्ना के भारत के सीजेआई बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई के संबंध में शनिवार को नया सर्कुलर जारी किया गया। इसके मुताबिक बुधवार और गुरुवार को नियमित सुनवाई वाले मामले लिस्ट नहीं किए जाएंगे।
सर्कुलर के मुताबिक मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ट्रांसफर याचिकाओं और जमानत मामलों सहित अन्य मामलों को लिस्ट किया जाएगा और अगले आदेश तक बुधवार-गुरुवार को कोई नियमित सुनवाई वाला मामला लिस्ट नहीं किया जाएगा।
स्पेशल बेंच या पार्ट हियर्ड मैटर (आंशिक सुनवाई) वाले मामले चाहे विविध हो या नियमित सुनवाई, जिसे मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को लिस्ट करने का निर्देश दिया गया है, उसे लंच के बाद के सेशन में या कॉम्पिटेंट अथॉरिटी के निर्देश के मुताबिक लिस्ट किया जाएगा।
वर्तमान प्रैक्टिस के मुताबिक नए मामले सोमवार और शुक्रवार को लिस्ट किए जाते हैं, जिन्हें मिसलेनियस डे भी कहा जाता है। मंगलवार और गुरुवार को रेग्यूलर सुनवाई के मामले तय किए गए हैं। जहां मामलों की अंतिम सुनवाई होती है।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई रामामूर्ति नायडू का 72 की उम्र में निधन
आंध्र देश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई रामामूर्ति नायडू का शनिवार को निधन हो गया है। वे 72 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। तीन दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
अमरावती में राहुल गांधी, ठाणे में सीएम शिंदे के बैग की चेकिंग हुई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए अमरावती आए थे। यहां इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने उनके बैग की चेकिंग की। इसके अलावा ठाणे में महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की चेकिंग की गई। शिंदे का सामान दूसरी बार चेक किया गया है। इससे पहले 9 नवंबर को पालघर में उनके सामान की तलाशी ली गई थी।
मुंबई में ट्रक में लदी 8 हजार किलो चांदी बरामद, इसकी कीमत- ₹80 करोड़; ड्राइवर गिरफ्तार
महाराष्ट्र विधानभा चुनाव की वोटिंग से 4 दिन पहले चुनाव आयोग के अधिकारी और पुलिस ने 8 हजार किलो चांदी बरामद की है। ये चांदी एक ट्रक में लदी हुई थी। इसकी कीमत 80 करोड़ रुपए बताई गई है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि मानखुर्द पुलिस ने वाशी चेक नाके के पास नाकाबंदी की थी। नाके से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दैरान एक ट्रक की चेकिंग के दौरान इतनी मात्रा में चादीं निकली है। पुलिस ने इस मामले ड्राइवर से पूछताछ की और उसे हिरासत में लिया।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों-नक्सिलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन में अब तक 3 नक्सली ढेर हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग चल रही है। एनकाउंटर को लेकर फिलहाल पूरी जानकारी नहीं दी गई है।
अहमदाबाद में रिहायशी इमारत में आग, 8वें फ्लोर से 21वीं मंजिल तक पहुंची, 1 महिला की मौत, 22 लोग घायल
अहमदाबाद के भोपाल इलाके में 21 मंजिला इमारत में शुक्रवार देर रात आग लग गई। आग इमारत के 8वें फ्लोर पर लगी थी। कुछ ही देर में घंटों में आग 21वें मंजिल तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची। आग लगने से 1 महिला की मौत हो गई है। वहीं, 22 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में टेम्पो और कार की टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार सुबह टेम्पो और कार के बीच टक्कर हो गई। सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार बिहार से निकाह के कार्यक्रम से बिजनौर लौट रहे थे। एक्सीडेंट की वजह अभी साफ नहीं है।
रिपोर्ट में दावा- 2022 में दुनिया में सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज भारत में थे
एनसीडी रिस्क फैक्टर कॉलैबरेशन और डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में दुनियाभर के डायबिटीज के 82.8 करोड़ मरीजों में एक चौथाई से ज्यादा मरीज भारत में थे।
द लैंसेट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में भारत में करीब 21.2 करोड़ लोगों को डायबिटीज था। इनमें से करीब 13.3 करोड़ मरीज कोई इलाज नहीं ले रहे थे।
राजस्थान और गुजरात में भूकंप के झटके, 4.2 की रही तीव्रता
गुजरात और राजस्थान में शुक्रवार रात करीब 10.15 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। गुजरात के मेहसाना में इसकी तीव्रता 4.2 रही। भूकंप जमीन के 10 किमी अंदर आया। इसका असर राजस्थान तक रहा। जोधपुर में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
Source link
#भसकर #अपडटस #चन #म #छतर #न #भड #पर #चक #स #हमल #कय #क #मत #और #घयल
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-16-november-delhi-mumbai-news-133967868.html