- Hindi News
- National
- Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर से आतंकियों के सहयोगी को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत ये एक्शन लिया गया है। पकड़े गए युवक का नाम मोहम्मद रफीक है। वो बसंतगढ़ के बलोटा चिगला का रहने वाला है। रफीक का नाम आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में सामने आ चुका है। वो कई आतंकवादी संगठनों के लिए एक्टिव हेल्पर के तौर पर काम करता था।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
संध्या थिएटर भगदड़ केस- एक्टर अल्लू अर्जुन की जमानत पर 3 जनवरी तक सुनवाई टली
हैदराबाद की नामपल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सोमवार को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सुनवाई 3 जनवरी तक के लिए टाल दी। भगदड़ की घटना 4 दिसंबर को हुई, इसमें एक महिला की मौत हुई थी। उसका 8 साल का बेटा अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित परिवार को अबतक 2 करोड़ रुपए की सहायता मिल चुकी है।
सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल नियुक्त हुए 1993 बैच के IPS वितुल कुमार, अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे
केंद्र सरकार ने 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है। वे अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे, वे 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। वितुल कुमार अगले आदेश तक डायरेक्टर जनरल के पद पर बने रहेंगे।
नए साल पर जगन्नाथ मंदिर पुरी में विशेष दर्शन व्यवस्था, केवल सिंह द्वार से एंट्री होगी; सुरक्षा में तैनात होंगे 1800 जवान
नए साल के जगन्नाथ पुरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और पुलिस ने मंदि दर्शन और पर्यटकों की आवाजाही के लिए विशेष व्यवस्था की है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मंदिर में प्रवेश केवल सिंहद्वार से होगा। बाकी तीन द्वारों से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है। आम श्रद्धालुओं को सिंहद्वार के अलावा किसी अन्य द्वार से प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह व्यवस्था सेवकों और उनके परिवार के सदस्यों पर लागू नहीं होगी।
दोनों दिनों में भीड़ मैनेज करने के लिए 60 प्लाटून (एक प्लाटून में 30 जवान) तैनात किए जाएंगे। साथ ही 10 अतिरिक्त एसपी, 33 डीएसपी, 62 इंस्पेक्टर, 245 सब-इंस्पेक्टर और सहायक एसआई तैनात किए जाएंगे।
भारतीय सेना ने संयुक्त अभियान में मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया
भारतीय सेना ने मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मणिपुर के इंफाल ईस्ट, टेंग्नौपाल, यंगियांगपोकपी और चुरचांदपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों से 9 हथियार, गोला-बारूद बरामद किए। इंफाल ईस्ट में 23 दिसंबर, टेंग्नौपाल में 27 दिसंबर, 27-28 दिसंबर को यांगियांगपोकपी और चूराचांदपुर में 27 दिसंबर को लंघनोम वांगखो गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अनंतनाग जेल में CRPF जवान की मौत; ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था
दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग जेल में आज तड़के सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। सीआरपीएफ जवान आज सुबह जेल में बेहोश हो गया था। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन के खरात प्रकाश मधुकर के रूप में हुई है। प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है।
मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन PREPAK से जुड़े 2 उग्रवादी गिरफ्तार, राइफल-पिस्तौल भी जब्त
मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में प्रतिबंधित संगठन PREPAK से जुड़े 2 उग्रवादियों को वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि दोनों उग्रवादियों की पहचान लीशांगथेम नेपोलियन मीतेई (35) और थोकचोम अमुजाओ सिंह (33) के रूप में हुई है। उन्हें रविवार को संगाईप्रोउ ममांग लेईकाई से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा पुलिस ने चुराचांदपुर और तेंगनौपाल जिलों में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया। चुराचांदपुर के मुआलम गांव में एक इंसास राइफल, एक 9mm पिस्तौल और एक सिंगल बैरल राइफल जब्त की गई।
बेंगलुरु में टेक कंपनी से 12 करोड़ रुपए की ठगी, एक्सिस बैंक मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार
बेंगलुरु में ड्रीम प्लग पे टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (CRED) के साथ 12 करोड़ रुपए की ठगी हुई। पुलिस ने गुजरात के एक्सिस बैंक के कॉर्पोरेट डिवीजनल मैनेजर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कंपनी के बैंक अकाउंट से जुड़े ईमेल और संपर्क नंबरों तक पहुंच बना ली थी। इसके बाद साइबर जालसाजों ने कंपनी का डेटा चुराया, जाली CIB फॉर्म बनाया और 17 अलग-अलग बैंक खातों में 12 करोड़ 51 लाख 13 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए।
कांग्रेस विधायक उमा थॉमस कोच्चि के स्टेडियम में 15 फीट नीचे गिरीं; वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया
कांग्रेस विधायक उमा थॉमस शनिवार शाम को केरल के कोच्चि में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फर्स्ट फ्लोर से गिर गईं, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वे एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डांस परफॉर्मेंस के कार्यक्रम में पहुंची थीं।
राज्य के संस्कृति मंत्री साजी चेरियन से मिलने के बाद, जब वह VIP पवेलियन में अपनी सीट की ओर बढ़ रही थीं, तो वे एक बैरिकेड से टकराईं और लगभग 15 फीट नीचे गिर गईं। उनके नाक और सिर से काफी खून बहा।
फिलहाल उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उमा थॉमस दिवंगत कांग्रेस नेता पी.टी. थॉमस की पत्नी हैं और त्रिक्काकारा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। 2021 में पी.टी. थॉमस के निधन के बाद कांग्रेस ने उमा को चुनाव में उतारा।
लड़के ने ब्रेकअप किया, तो लड़की के सौतेले भाई ने उस पर चाकू से हमला किया
नागपुर में एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया, जिसके बाद लड़की के सौतेले भाई ने लड़के पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की, उसके दोस्त और सौतेले भाई के खिलाफ उसके बॉयफ्रेंड पर तेज धार वाले हथियार से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना शुक्रवार को उप्पलवाड़ी के एसआरके कॉलोनी में हुई। पुलिस ने बताया, लड़की लड़के से मिलने आई थी। उसने पूछा कि उसने बात करना क्यों बंद कर दिया। बहस के दौरान, लड़की के सौतेले भाई ने लड़के के पेट में चाकू मार दिया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने लड़के को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link
#भसकर #अपडटस #जममकशमर #क #उधमपर #स #आतकय #क #सहयग #हरसत #म #कई #ममल #म #शमल #रह
2024-12-29 21:04:02
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fnational%2Fnews%2Fbreaking-news-live-updates-headlines-30-december-rajasthan-delhi-mp-uttar-pradesh-maharashtra-mumbai-134205703.html