5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जापान एयरलाइंस ने गुरुवार सुबह बताया कि उसके सिस्टम पर साइबर अटैक हुआ है। इससे उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है। सिस्टम की खराबी के बारे में स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8:56 बजे जानकारी मिली थी।
एयरलाइन्स ने फिलहाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री रोक दी है। जापान के हनेडा एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स 50 मिनट तक लेट हुई हैं।
आज की बाकी बड़ी खबरें…
ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता मलयालम लेखक एमटी वासुदेव नायर का निधन, कोझिकोड में होगा अंतिम संस्कार; केरल में 2 दिन का राजकीय शोक
मलयालम के महान साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेव नायर का निधन हो गया। वे 91 साल के थे। नायर पिछले एक महीने से इलाज करा रहे थे। 16 दिसंबर की सुबह सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके कोट्टाराम रोड वाले घर पर ले जाया जाएगा। दोपहर 4 बजे तक आम जनता दर्शन कर सकेगी। अंतिम संस्कार शाम 5 बजे मवूर रोड श्मशान घाट में किया जाएगा।
नायर ने सात दशक लंबे करियर में 9 उपन्यास, 19 लघुकथाओं के संग्रह,6 फिल्मों का निर्देशन, लगभग 54 पटकथाएं और कई निबंध व संस्मरण की रचना की थी। केरल सरकार ने नायर के निधन पर 26 और 27 दिसंबर को राजकीय शोक की घोषणा की है।
गुजरात के ओखा पोर्ट पर जेट्टी बनाते वक्त क्रेन गिरी, 3 मजदूरों की मौत
गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा पोर्ट पर जेट्टी निर्माण स्थल पर बुधवार को एक क्रेन के गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। इनमें एक इंजीनियर, एक सुपरवाइजर और एक मजदूर शामिल है। जिला कलेक्टर जीटी पंड्या ने बताया कि यह जेट्टी गुजरात मैरीटाइम बोर्डबना रहा है और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Source link
#भसकर #अपडटस #जपन #एयरलइस #क #ससटम #पर #सइबर #अटक #एयरलइन #न #टकट #क #बकर #रक #कई #उडन #परभवत
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-26-december-delhi-mumbai-world-news-134184298.html