2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जापान के क्योशो में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.9 रही। भूकंप का केंद्र ह्युगानाडा सागर में 37 किलोमीटर की गहराई पर था। यह भूकंप रात 9 बजकर 19 मिनट (भारतीय समय के मुताबिक 5 बजकर 49 मिनट) पर आया। अभी तक किसी नुकसान, चोट या हताहत की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
भूकंप के तुरंत बाद एंजेसी ने मियाजाकी और कोच्चि में तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। अनुमान के मुताबिक 1 मीटर तक हो सकती है। आस-पास के लोगों से तट से दूर रहने और ऊंची जगहों पर जाने की अपील की गई है।
आज की अन्य बड़ी खबरें… दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.5 Kg सोने के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, कीमत 1.41 करोड़ रुपए
कस्टम डिपार्टमेंट ने सोमवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विवाहित जोड़े को 1.41 करोड़ रुपए के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। वे बहरीन से आ रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास 1.5 किलोग्राम सोना बरामद किया। उनके ट्रॉली बैग की लाइनिंग के अंदर 19 चांदी के रंग के मेटल वायर के रूप में छुपाया गया था।
तिरुपति मंदिर में लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लगी, फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटीं
आंध्र प्रदेश के तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लग गई। यह आग उस वक्त लगी, जब काउंटर के पास बड़े पैमाने पर भीड़ मौजूद थी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की मदद से तेजी से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। यह घटना 10 दिवसीय बैकुंठ द्वार दर्शनम उत्सव के दौरान हुई। देशभर से हजारों लोग यहां पहुंचे हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
IIT खड़गपुर के हॉस्टल में स्टूडेंट का शव फंदे पर लटका मिला, माता-पिता खाना लेकर मिलने आए थे
पश्चिम बंगाल के आईआईटी खड़गपुर में रविवार को इंजीनियरिंग स्टूडेंट का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला है। मृतक शॉन मलिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का थर्ड ईयर का छात्र था। रविवार को उसके माता-पिता खाना लेकर मिलने आए थे, उन्होंने अपने बेटे को कमरे के अंदर लटका पाया।
इसके बाद घरवालों और इंस्टीट्यूट के कुछ कर्मियों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा। कैंपस के डायरेक्टर ने बताया कि शॉन टॉपर स्टूडेंट था।
केरल में निर्दलीय विधायक पीवी अनवर का इस्तीफा, तृणमूल कांगेस ने राज्य संयोजक बनाया
केरल के विधायक पीवी अनवर ने सोमवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। वे नीलांबुर सीट से निर्दलीय विधायक थे। अनवर CPI (M) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन LDF के समर्थन से जीते थे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने LDF से समर्थन वापस ले लिया था।
वे हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हुए थे। इस्तीफा देने के बाद अनवर ने यह भी कहा कि वे नीलांबुर सीट से उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। इस्तीफे की घोषणा के बाद TMC ने उन्हें केरल का राज्य संयोजक बनाने की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान घायल, सर्विस राइफल से गोली चली
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक्सीडेंटल फायरिंग से एक BSF का जवान घायल हो गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवान पेट्रोलिंग पर था। इसी दौरान उसकी ही सर्विस राइफल से गोली चल गई और कॉन्स्टेबल मनीश मेघवाल घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है।
महाराष्ट्र के ठाणे में होटल में आग लगी, फर्नीचर, AC-टीवी जलकर राख
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक होटल में सोमवार सुबह आग लग गई, जिसमें होटल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, होटल के अंदर मौजूद एक बिल्ली की दम घुटने से मौत हो गई। होटल का फर्नीचर, एयर कंडीशनर, टेलीविजन सेट, कंप्यूटर, बार काउंटर, रेफ्रिजरेटर और बिजली के तार पूरी तरह से जल गए।
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में अवैध रूप से रहने के आरोप में 31 बांग्लादेशी गिरफ्तार
तमिलनाडु के कोयंबटूर में आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने अवैध तरीके से रह रहे 31 बांग्लादेशी लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी पल्लदम एरिया में रह रहे ते। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद ये एक्शन लिया गया है। इसके पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है। ये यहां निजी कंपनियों में काम कर रहे थे। इनके पास से पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fnational%2Fnews%2F31-bangladeshis-arrested-for-staying-illegally-in-tirupur-district-of-tamil-nadu-134285182.html
#भसकर #अपडटस #जपन #क #कयश #म #तवरत #क #भकप #मटर #ऊचई #क #सनम #लहर #उठन #क #अलरट