0

भास्कर अपडेट्स: नाइजीरिया में नाव पलटी, 27 की मौत 100 से ज्यादा लापता; 200 लोगों को लेकर फूड मार्केट जा रही थी

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नाइजीरिया के उत्तर में नाइजर नदी पर शुक्रवार को एक नाव हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। नाव कोगी राज्य से एक फूड मार्केट जा रही थी, इसी दौरान पलट गई। इस पर करीब 200 लोग सवार थे। इमरजेंसी सर्विस एजेंसी की प्रवक्ता सैंड्रा मूसा ने कहा कि गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि ओवरलोडिंग की वजह से ऐसा हुआ।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

असम के कार्बी आंगलोंग जिले में भूकंप का झटका, रेक्टर स्केल पर 2.9 की तीव्रता

असम के कार्बी आंगलोंग जिले में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 2:40 बजे भूकंप का झटका दर्ज किया गया और इसका केंद्र कार्बी आंगलोंग में 25 किमी की गहराई पर था। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 दर्ज की गई।

खबरें और भी हैं…

Source link
#भसकर #अपडटस #नइजरय #म #नव #पलट #क #मत #स #जयद #लपत #लग #क #लकर #फड #मरकट #ज #रह #थ
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-headlines-30-november-rajasthan-delhi-mp-uttar-pradesh-maharashtra-mumbai-134042642.html