3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में ऑडी कार सवार ने बोनट पर मोटर साइकिल सवार को 3 किलोमीटर तक घसीटा। घटना 1 दिसंबर की है जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। पुलिस ने बताया कि एक मामूली विवाद के चलते बाइक सवार की जान लेने की कोशिश की गई।
पुलिस ने बताया कि ऑडी कार चालक कमलेश पाटिल (23) और उसके दो साथियों हेमंत म्हालस्कर (26) और प्रथमेश दराडे (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के समय ये दोनों भी कार में मौजूद थे।
Source link
#भसकर #अपडटस #पण #म #ऑड #क #बनट #पर #मटर #सइकल #सवर #क #तक #घसट #गरफतर
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-4-december-delhi-mumbai-news-134064289.html