0

भास्कर अपडेट्स: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती, लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे

59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को बुखार आने के बाद मंगलवार को वॉशिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 78 साल के क्लिंटन लंबे समय बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनकी डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ एंजेल उरेना ने बताया कि क्लिंटन को जांच और निगरानी के लिए मेडस्टार जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका स्वास्थ्य अच्छा है।

क्लिंटन 1993 से 2001 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं। इस साल उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस के लिए प्रचार भी किया था। लंबे समय से सीने में दर्द की शिकायत और सांस लेने में तकलीफ के चलते 2004 में उनकी सर्जरी चार बार बायपास सर्जरी हो चुकी है।

आज की बाकी बड़ी खबरें…

हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को नया समन भेजा, थिएटर भगदड़ केस में आज पूछताछ के लिए बुलाया

हैदराबाद पुलिस ने सोमवार को अल्लू अर्जुन को एक और समन जारी किया है। अल्लू को मंगलवार सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया गया है। यह समन 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले से जुड़ा है।

अल्लू को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। सिटी कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था। उसी दिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी।

आज की बाकी बड़ी खबरें…

भुवनेश्वर में प्रेशर कुकर गोदाम में लगी आग, 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

भुवनेश्वर के सत्य नगर में एक प्रेशर कुकर गोदाम में आग लग गई। फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। फायर बिग्रेड DIG रमेश माझी ने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अभी तक किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर भी नहीं मिली है।

Source link
#भसकर #अपडटस #परव #अमरक #रषटरपत #बल #कलटन #बखर #क #चलत #असपतल #म #भरत #लब #समय #स #बमरय #स #जझ #रह
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-24-december-delhi-mumbai-world-news-134172285.html