0

भास्कर अपडेट्स: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने गुरमीत सिंह संधावालिया, शपथ ली

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News Live Updates; Bangladeshi Aadhaar Card | Delhi Mumbai News

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया रविवार हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने। उन्हें राजभवन में गर्वनर शिव प्रताप शुक्ला ने चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे। जस्टिस संधावालिया ने कहा- हिमाचल प्रदेश उन्हें अपने घर जैसा लगता है। हिमाचल प्रदेश छोटा राज्य है, जहां आपराधिक मामले कम हैं। ज्यादातर मामले सेवाओं और सिविल से संबंधित हैं। मैं मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए मिलकर काम करूंगा।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

जॉर्जिया में पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कवेलशविली ने राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली

जॉर्जिया में रविवार को सत्ताधारी पार्टी के नेता मिखाइल कवेलशविली ने राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। हालांकि वर्तमान राष्ट्रपति और विपक्षी दल ने उनके चुनाव को अवैध घोषित किया है। वर्तमान राष्ट्रपति सैलोम जुराबिश्विली का कहना है कि वो ही एकमात्र वैध राष्ट्रपति हैं।

मिखाइल कवेलशविली जॉर्जिया के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी हैं। उन्होंने फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी की तरफ से प्रीमियर लीग का गेम भी खेला था।

तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले 2 हजार से ज्यादा कछुए, कुआलालंपुर से भारत आया था

तमिलनाडु के त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के ऑफिसर्स ने रविवार को कुआलालंपुर से आए यात्री के बैग की जांच की। जिसमें 2447 कछुए बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि यात्री को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट की सफल लैंडिंग, वाटर कैनन सलामी दी गई

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को वैलिडेशन टेस्ट के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग हुई। इस दौरान इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट A320 को रनवे पर वाटर कैनन सलामी दी गई। इस मौके पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA), एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), कस्टम्स, इमिग्रेशन, CISF, CIDCO, IMD, BCAS के साथ अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।

इस एयरपोर्ट का निर्माण अडाणी ग्रुप ने 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया है। मार्च 2025 तक एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट की क्षमता 10 से 11 करोड़ पैसेंजर्स की है।

कोलकाता पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया, नकली दस्तावेज बरामद

कोलकाता पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गायघाटा थाना इलाके के चादापारा स्टेशन रोड स्थित एक घर से मनोज गुप्ता नाम के आरोपी को अरेस्ट किया गया। इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए लोगों से मिले सुराग के आधार पर ये गिरफ्तारी हुई। आरोपी के पास से कई नकली दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

इससे पहले भी पुलिस ने उत्तर और साउथ 24 परगना जिलों से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भी कई फर्जी दस्तावेज, हार्ड डिस्क ड्राइव, एक कंप्यूटर और एक लैपटॉप मिला था। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट मुख्य रूप से बांग्लादेशियों को अवैध पहचान दिलाने के लिए नकली पासपोर्ट बना रहा था, ताकि वे भारत में आसानी से पनाह ले सकें।

गुजरात में बैंक मैनेजर ने बेंगलुरु की एक कंपनी के अकाउंट से 12 करोड़ चुराए, मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में एक्सिस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर और तीन अन्य को गुजरात से गिरफ्तार किया है। चारों पर बेंगलुरु की एक कंपनी के अकाउंट से 12.50 करोड़ रुपए चोरी करने का आरोप है। बेंगलुरु पुलिस ने बैंक मैनेजर वैभव पिथादिया (33), बैंकिंग एजेंट नेहा बेन, इंश्योरेंस एजेंट शैलेष, कमीशन एजेंट शुभम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई रकम में से 1.83 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं।

त्रिपुरा में तेज रफ्तार ट्रेन से टकराया हाथी, गंभीर घायल हुआ

त्रिपुरा के खोवाई जिले में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से व्यस्क हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। खोवाई डीएफओ अक्षय बालू भोरडे ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। घायल हाथी का बहुत खून बह गया है। उसका इलाज जारी है, लेकिन हाथी की हालत गंभीर है। राज्य पशु चिकित्सालय की टीम हाथी का इलाज कर रही है।

असम के कछार में 15 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

असम के कछार जिले में पुलिस ने रविवार को 15 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स जब्त की। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। कछार एसपी नुमल महत्ता ने कहा कि आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी। उन्हें घूंगुर बाईपास पर आइजोल से आ रही MN 06 LA 8743 मारुति जिप्सी को रोका गया था। जांच के दौरान गाड़ी में से 50 हजार याबा गोलियां (ड्रग्स) बरामद हुआ। आरोपियों के नाम वनलालियन और सोनपाओ फनाई है। वे मणिपुर के चुराचांदपुर के रहने वाले हैं। जब्त माल की कीमत 15 करोड़ रुपए है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गुजरात के भरूच में केमिकल प्लांट में हादसा, वॉल्व से जहरीली गैस लीक हुई; 4 मजदूरों की मौत

गुजरात में भरूच जिले के एक केमिकल प्लांट में रविवार सुबह गैस लीक होने से चार मजदूरों की मौत हो गई है। हादसा दहेज में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) के सीएमएस प्लांट में वॉल्व लीकेज के कारण हुआ। हादसे का शिकार हुए मजदूरों को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें…

मुंबई में कॉल सेंटर कर्मचारी का किडनैप, न्यूड वीडियो बनाए, ब्लैकमेल करके 6 लाख रुपए लिए

मुंबई में कॉल सेंटर में काम करने वाले एक शख्स का उसके दोस्त ने किडनैप कर लिया। पीड़ित के मुताबिक, उसके दोस्त ने उसका एक नग्न वीडियो बनाया। उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। ब्लैकमेल करके 6 लाख रुपए ले लिए। घटना 24 दिसंबर की है। पुलिस ने इस केस में दो लोगों को अरेस्ट किया है।

गुजरात के कच्छ में 3.2 तीव्रता का भूकंप, कोई जनहानी नहीं

गुजरात के कच्छ में रविवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिला प्रशासन ने कहा कि किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर के ISR ने कहा कि भूकंप सुबह 10.06 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र भचाऊ से 18 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। इस महीने 3 से ज्यादा तीव्रता का यह तीसरा भूकंप था। इससे पहले 23 दिसंबर को कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। ​​​​​​7 दिसंबर को जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े, वापस बांग्लादेश भेजा

दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के वैरिफिकेशन को लेकर चलाए गए अभियान के दौरान 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। ये सभी जंगल के रास्ते और एक्सप्रेस ट्रेनों का उपयोग करके भारत में घुसे थे। इन 8 अवैध प्रवासियों को पुलिस ने वापस बांग्लादेश भेजा है।

मेघालय में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने चर्च में धार्मिक नारे लगाए, FIR दर्ज

मेघालय में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ चर्च में जय श्री राम का नारा लगाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। यह मामला तब सामने आया जब उसने और उसके दो साथियों ने चर्च में धार्मिक नारे लगाए और उसका वीडियो वायरल हो गया। इन्फ्लुएंसर का नाम आकाश सागर है। उसने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जहां उनके 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

वीडियो में आकाश को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में स्थित मावलिन्नॉन्ग के चर्च ऑफ एपिफनी में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि आकाश ने चर्च की पवित्रता का अपमान किया और ‘जय श्री राम’ जैसे नारे लगाए। वीडियो में आकाश और उसके साथी चर्च के वेदी (altar) में जाकर नारे लगाते हैं और ईसाई भजनों को बदलकर गाते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
#भसकर #अपडटस #हमचल #परदश #हईकरट #क #नए #चफ #जसटस #बन #गरमत #सह #सधवलय #शपथ #ल
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-headlines-29-december-rajasthan-delhi-mp-uttar-pradesh-maharashtra-mumbai-134200949.html