0

भास्कर वर्ल्ड अपडेट्स: ट्रम्प ने 9500 लोगों को सरकारी नौकरी से निकाला, पैसे की बर्बादी रोकने का हवाला दिया

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को करीब 9500 लोगों को सरकारी नौकरी से निकाल दिया। ट्रम्प ने इसके पीछे पैसे की बर्बादी रोकने का हवाला दिया। इससे पहले 75 हजार लोगों ने ट्रम्प और मस्क का बायआउट ऑफर (मर्जी से नौकरी छोड़ने पर भुगतान) स्वीकार करते हुए मर्जी से सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

यह 23 लाख सरकारी कर्मचारियों के लगभग 3% के बराबर है। ट्रम्प का कहना है कि केंद्रीय सरकार बहुत ज्यादा कर्ज में डूबी हुई है। हमें बर्बादी और धोखाधड़ी की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है। पिछले साल के 1.8 ट्रिलियन डॉलर घाटे के साथ हमारे देश पर लगभग 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी आज की अन्य बड़ी खबरें…

अमेरिका सेना अब ट्रांसजेंडर्स को भर्ती नहीं करेगी, मौजूदा सैनिकों के जेंडर चेंज में भी मदद नहीं करेगी

अमेरिकी सेना ने ऐलान किया है कि अब ट्रांसजेंडर्स को सेना में भर्ती नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सेना की तरफ से मौजूदा सैनिकों को जेंडर ट्रांजिशन यानी जेंडर बदलने की सर्जरी नहीं की जाएगी, न ही इसके लिए किसी तरह की मदद की जाएगी। यह जानकारी US आर्मी ने एक X पोस्ट में दी है।

खबरें और भी हैं…

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fbreaking-news-headlines-us-trump-china-pakistan-russia-ukraine-sri-lanka-australia-134478382.html
#भसकर #वरलड #अपडटस #टरमप #न #लग #क #सरकर #नकर #स #नकल #पस #क #बरबद #रकन #क #हवल #दय
https://www.bhaskar.com/international/news/breaking-news-headlines-us-trump-china-pakistan-russia-ukraine-sri-lanka-australia-134478382.html