0

भिंड कलेक्टर बोले- पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले: समीक्षा बैठक में शिकायतों को समय पर निराकरण करने का निर्देश दिया – Bhind News

भिंड जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को चिह्नित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया जा रहा है। इस संदर्भ में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। सभी विभागों

.

कलेक्टर ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाने के लिए पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित करें। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना के लाभ से वंचित न रहने दिया जाए।

भिंड में कलेक्टर ने बैठक।

राजस्व महा अभियान 3.0 का संचालन राजस्व महा अभियान 3.0 भी 26 जनवरी तक इस अभियान के साथ जारी रहेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।

बैठक में पीएम आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, और खाद वितरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों के निराकरण और योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें।

अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े बैठक में अपर कलेक्टर एलके पांडेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कई अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

बैठक में अधिकारीगण रहे मौजूद।

बैठक में अधिकारीगण रहे मौजूद।

#भड #कलकटर #बल #पतर #हतगरहय #क #यजन #क #लभ #मल #समकष #बठक #म #शकयत #क #समय #पर #नरकरण #करन #क #नरदश #दय #Bhind #News
#भड #कलकटर #बल #पतर #हतगरहय #क #यजन #क #लभ #मल #समकष #बठक #म #शकयत #क #समय #पर #नरकरण #करन #क #नरदश #दय #Bhind #News

Source link