भिंड की दबोह पुलिस ने शुक्रवार को लस्टीनेस जनहित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (LJCC) की दबोह शाखा के एजेंट समेत तीन लोगों के पर केस दर्ज किया है। एक महिला निवेशक ने एलजेसीसी एजेंट, शाखा कर्मचारियों और निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर
.
संध्या कुमारी अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्होंने LJCC सोसाइटी की विभिन्न निवेश योजनाओं में 24 लाख रुपए जमा किए थे। एजेंट संजीव कुमार पिता कल्याण सिंह राठौर ने उन्हें गारंटेड रिटर्न और आकर्षक ब्याज दरों का लालच दिया था। लेकिन, जब भुगतान का समय आया, तो न ही कोई रिटर्न मिला और न ही मूलधन वापस हुआ।
शिकायत में उन्होंने बताया कि कंपनी ने 31 अक्टूबर 2024 को अपनी दबोह शाखा को अचानक बंद कर दिया था। इस दाैरान सभी अधिकारी और कर्मचारी फरार हो गए। उन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट और मासिक योजना में धोखाधड़ी की।
भिंड की शाखा भी बंद।
इन योजनाओं में धोखाधड़ी की शिकायत
उन्होंने बताया कि फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 13 दिसंबर 2023 को 5 लाख रुपए जमा किए, जो 2029 में 10 लाख होने थे। 15 नवंबर 2023 को 1 लाख रुपए जमा किए, जिसकी मैच्योरिटी 2024 में 1.42 लाख थी। इन दोनों योजनाओं का भुगतान नहीं हुआ।
इसी तरह मासिक निवेश योजना के तहत 30 मार्च 2022 को 6 लाख रुपए जमा किए, जिसमें 8,000 रुपए प्रति माह मिलने थे। वहीं 4 दिसंबर 2021 को 4 लाख रुपए जमा किए, जिसमें 4,000 रुपए प्रति माह मिलने थे। 30 मार्च 2022 को 8 लाख रुपए जमा किए, जिसमें 8,000 रुपए प्रति माह मिलने थे।
फर्जी चेक देकर लौटाया
पीड़िता ने बताया कि उसे एजेंट संजीव राठौर ने 16 लाख रुपए का एक्सिट बैंक चेक (संख्या 073736) जारी किया, जिसकी वैधता 15 अप्रैल 2029 तक थी। लेकिन, अब कंपनी के फरार होने के कारण यह चेक भी बेकार हो गया है।
भिंड जिले की सभी शाखाएं बंद, सैकड़ों लोग प्रभावित
शिकायत में बताया गया कि दबोह के अलावा असवार, आलमपुर, मेहगांव और भिंड की सभी शाखाएं अचानक बंद कर दी गई। इस घोटाले से सैकड़ों लोगों की मेहनत की कमाई डूब गई है। दबोह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत पर जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली।
दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया-
आज एलजेसीसी कंपनी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज है। अभी एक आरोपी बना है, जिसने महिला का डिपोजिट जमा कराया और फर्जी चैक दिया था। पुलिस मामले की विवेचना में उन सभी को आरोपी बनाएगी, जो इस सिस्टम में जुड़े थे। विवेचना शुरू कर दी गई है, सभी के खिलाफ सबूत जुटाकर आरोपी बनाया जाएगा।
#भड #क #दबह #म #LJCC #पर #कस #लख #क #ठग #क #आरप #नवशक #क #पस #नह #लटय #एजट #समत #तन #पर #FIR #Bhind #News
#भड #क #दबह #म #LJCC #पर #कस #लख #क #ठग #क #आरप #नवशक #क #पस #नह #लटय #एजट #समत #तन #पर #FIR #Bhind #News
Source link