0

भिंड के बाजार में दुकानदारों का कब्जा: सड़कें संकरी हुईं, हर रोज लगता जाम, राहगीरों हो रहे परेशान – Bhind News

भिंड के सदर बाजार हाल ही में फुटपाथी ठेले हटाए जाने के बावजूद शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानदार सड़कों पर सामान रखकर कब्जा बनाए हैं। इससे यातायात व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। राहगीरों व वाहन चालकों को असुविधा हो रही है। अब प्रशासन की निष्क्रियता और लचर

.

जानकारी के अनुसार, सदर बाजार, सराफा बाजार, सब्जी मंडी, बताशा बाजार और पुस्तक बाजार जैसे क्षेत्रों में दुकानदारों ने सड़कों पर सामान फैलाकर कब्जा जमा लिया है। बताशा बाजार और सदर बाजार में जाम लगना अब सामान्य बात हो गई है। 15 फीट चौड़ी सड़कों पर दुकानदारों का कब्जा आठ फीट तक फैला हुआ है, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों के लिए मार्ग संकरा हो गया है।

शहर की सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण।

स्थानीय लोगों में नाराजगी स्थानीय निवासी गिर्राज बौहरे ने कहा कि फुटपाथी ठेले हटाने का कदम सराहनीय था, लेकिन दुकानदारों के अतिक्रमण को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘दुकानदारों के कब्जे से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है। प्रशासन को इस ओर ठोस कदम उठाने चाहिए।’

सीएमओ की चेतावनी नगर पालिका के सीएमओ यशवंत वर्मा ने कहा कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान फैलाने की समस्या को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पुलिस बल की मदद से कठोर कदम उठाए जाएंगे। दोषियों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी और सामान जब्त भी किया जाएगा।

सड़क पर कब्जा कर व्यापार करते दुकानदार।

सड़क पर कब्जा कर व्यापार करते दुकानदार।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fshopkeepers-occupy-the-markets-of-bhind-133984963.html
#भड #क #बजर #म #दकनदर #क #कबज #सड़क #सकर #हई #हर #रज #लगत #जम #रहगर #ह #रह #परशन #Bhind #News