0

भिंड के मालनपुर में दो पक्षों में फायरिंग: एक की मौत, 1 घायल; 40 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद – Bhind News

भिंड के मालनपुर के ग्राम लहचूरा स्थित जाधव फार्म हाउस की 40 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर रविवार शाम जमकर खूनी संघर्ष हुआ। सरसों की फसल को नष्ट कर बाउंड्री बनाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।

.

घटना में कॉलोनाइजर पक्ष के 45 वर्षीय अमरीश तोमर की मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फसल नष्ट करने पर हुआ विवाद

जाधव फार्म हाउस के आसपास की 1700 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के ग्रामीण लंबे समय से खेती कर रहे थे। फार्म हाउस मालिक ने 133 बीघा जमीन रामसिया और राजराजेश्वर डवलपमेंट को बेच दी थी। कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कर बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी। रविवार को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे।

ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच बहस ने हिंसक रूप ले लिया। कॉलोनाइजर के लोगों ने बाउंड्री रोकने की चेतावनी दी। इसी दौरान दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोग।

ग्रामीणों ने की तोड़फोड़

ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री और वहां रखी कुर्सियों को तोड़ा। इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर ग्वालियर के महाराजपुरा सीएसपी, मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी, एसडीओपी सौरभ कुमार सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। शाम को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी डॉ. असित यादव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के दौरान तोड़ी गई बाउंड्री बॉल।

घटना के दौरान तोड़ी गई बाउंड्री बॉल।

भिंड के मालनपुर में घटना के बाद घटना स्थल पर खड़ी एम्बुलेंस।

भिंड के मालनपुर में घटना के बाद घटना स्थल पर खड़ी एम्बुलेंस।

#भड #क #मलनपर #म #द #पकष #म #फयरग #एक #क #मत #घयल #बघ #जमन #पर #कबज #क #लकर #हआ #थ #ववद #Bhind #News
#भड #क #मलनपर #म #द #पकष #म #फयरग #एक #क #मत #घयल #बघ #जमन #पर #कबज #क #लकर #हआ #थ #ववद #Bhind #News

Source link